गिरते बाजार में भी कमाई कराएंगे 2 शॉर्ट टर्म Stocks! एक्सपर्ट ने दिया मुनाफे वाला टारगेट
Stocks to Buy: गिरते बाजार में भी निवेशकों का मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. गुरुवार को बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी 26 अंक गिरकर 23,532 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 110 अंक गिरकर 77,580 पर बंद हुआ है. गिरते बाजार में भी निवेशकों का मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. गिरते बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Kaynes Technology और CAMS हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Kaynes Technology
विकास सेठी के पसंद का पहला शेयर Kaynes Technology है. कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 5540 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों के लिए इस शेयर में 5420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5700 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है. IoT सॉल्यूशन वाली कंपनी पीसीबी, एयरोस्पेस, मेडिकल इक्विपमेंट आदि बनाती है. कंपनी हैदराबाद में नई फैसिलिटी लेकर आने वाली है. हाल ही में इसने Iskraemeco नाम की एक कंपनी का अधिग्रहण किया है.
रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाने में भी Kaynes Technology काम कर रही है. कंपनी सेमीकंडक्टर्स के लिए भी SME और टेस्टिंग फेसिलिटी पर काम करने वाली है. जिसके लिए कंपनी को अप्रूवल मिल चुका है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. गिरते बाजार में निवेशकों के लिए अच्छा मौका है ऐसे क्वालिटी स्टॉक में घुसने का.
CAMS
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने दूसरे शेयर के रूप में Computer Age Management Services Limited (CAMS) को पसंद किया है. 1988 में बनी ये कंपनी मुख्य रूप से इंडियन असेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए काम करने वाली एक म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी है. CAMS का स्टॉक वर्तमान में 4618 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस पर उन्होंने 4550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4750 रुपये का टारगेट दिया गया है.
मार्केट में जिस तरह से लगातार नए इन्वेस्टर्स आ रहे हैं और नए डीमैट अकाउंट ओपेने हो रहे हैं, कंपनी का फ्यूचर बहुत ही ब्राइट है. वहीं, कंपनी ने सितंबर तिमाही में भी काफी बेहतरीन नतीजे जारी किए हैं, जो इसे शॉर्ट टर्म के लिए एक बेहतर स्टॉक बनाती है.
06:21 PM IST