जबरदस्त फंडामेंटल वाले इस शेयर में करें खरीदारी! 6 महीने में 256% तक उछला, आगे भी हो सकती है कमाई
बाजार में पूरे हफ्ते गिरावट ही देखने को मिली. गिरावट के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock To Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की है. शेयर बाजार में गिरावट और कमजोरी का ट्रेंड देखते हुए निवेशकों को संभलकर मार्केट में पैसा लगाने की सलाह रहेगी. बाजार में पूरे हफ्ते गिरावट ही देखने को मिली. गिरावट के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल बाजार का मूड गिरावट वाला है लेकिन गिरावट के दौरान कई शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके भी देखने को मिल जाते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ceinsys Tech को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं. एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी की सबसे बढ़िया बात ये है कि कंपनी का टॉप लाइन 300 करोड़ रुपए का है और इसकी ऑर्डर बुक 1210 करोड़ रुपए की है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2024
आज Ceinsys Tech को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#SandeepKrJainTS #AnilSinghvi #StockMarket #StockToWatch #CeinsysTech @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/75GWjSR3cP
Ceinsys Tech - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP - 1725
Target Price - 1990
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का पीई मल्टीपल बढ़िया है और ये एक जीरो डेट कंपनी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 161 फीसदी रही है, जो कमेंडेबल है. कंपनी का मार्जिन बढ़ा है. ये कंपनी सॉल्यूएशन्स प्रोवाइडर में लीडिंग कंपनी है. कंपनी ने मोबिलिटी सेक्टर में भी एंट्री ली है. कंपनी ने हाल ही में कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं. कंपनी ने अमेरिका में कुछ एसेट्स का अधिग्रहण किया है.
क्रेडिट रेटिंग पहले से बेहतर हो रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो 5 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स 52 फीसदी की है. 1950 के लेवल से करेक्ट होकर अब ये शेयर ताजा भाव पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST