युवाओं के लिए अच्छी खबर- साल 2025 में भारत में 9% जॉब हायरिंग बढ़ने की उम्मीद, इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा मौके
भारत में जॉब्स को लेकर हाल ही में आई एक रिपोर्ट युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आई है. रिपोर्ट के अनुसार नए साल में भारत में नौकरियों में 9% की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत में नौकरियों में 9% की बढ़ोतरी होने की संभावना है. ये रिपोर्ट फाउंडिट (पहले मॉन्स्टर एपीएसी और एमई) ने जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी, रिटेल, टेलीकॉम और बैंकिंग जैसे सेक्टर इस बढ़ोतरी के प्रमुख कारण होंगे. रिपोर्ट बताती है कि साल 2024 में हायरिंग में 10% की वृद्धि हुई थी. वहीं नवंबर 2024 में भी मासिक आधार पर 3% बढ़ोतरी दर्ज हुई. इसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 में यह रफ्तार और तेज हो सकती है.
कौन-कौन से सेक्टर्स में मिलेंगे सबसे ज्यादा मौके
अगले साल आईटी सेक्टर में 15% हायरिंग बढ़ने की संभावना है. इस बीच नई तकनीक जैसे एज कंप्यूटिंग, क्वांटम एप्लिकेशन और साइबर सिक्योरिटी को अपनाने से इस क्षेत्र में नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं. रिटेल सेक्टर में 12% की वृद्धि का अनुमान है. टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ते खर्च और ईंट-और-मोर्टार स्टोर्स की वापसी से डिमांड बढ़ रही है. वहीं टेलीकॉम सेक्टर की बात करें तो 11% की वृद्धि की उम्मीद है. 5जी, एआई और आईओटी जैसी नई तकनीकों के कारण इस क्षेत्र में कुशल लोगों की जरूरत बढ़ेगी.
अलग-अलग सेक्टर में वृद्धि होने का अनुमान
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 में, अलग-अलग सेक्टर में वृद्धि होने का अनुमान है. इनमें 8 प्रतिशत फाइनेंस और अकाउंट, 7 प्रतिशत एचआर और एडमिन, 6 प्रतिशत आईटी, 5 प्रतिशत होस्पिटैलिटी और 3 प्रतिशत मार्केटिंग और कम्युनिकेशन में बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरू 10 प्रतिशत भागीदारी के साथ शहरवार वृद्धि में सबसे आगे रहेगा, इसके बाद कोयंबटूर 9 प्रतिशत, हैदराबाद 8 प्रतिशत और चेन्नई 6 प्रतिशत की भागीदारी दर्ज करवाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाउंडिट की उपाध्यक्ष - मार्केटिंग अनुपमा भीमराजका ने कहा, कि 2025 के साथ भारत का रोजगार बाजार अपने आकार को बड़ा बनाने के लिए तैयार है, जिसमें हायरिंग में 9 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि है. कंपनियां न केवल अनुभवी पेशेवरों की तलाश कर रही हैं, बल्कि स्थापित केंद्रों से परे अपनी खोज को भी व्यापक बना रही हैं.
03:39 PM IST