चार्ज होगा ये बैटरी स्टॉक! इंट्राडे के लिए खरीद लें
Stocks to BUY: बैटरी स्टॉक्स को लेकर खबर आई है, जिसके चलते इंट्राडे में तेजी दिख सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही एक स्टॉक में खरीदारी की राय दी है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है. इस बीच आज भी ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट थी. गिफ्ट निफ्टी भी करीब 100 अंक कमजोर दिखाई दिया. लेकिन इस बीच शेयरों पर खबरों की कमी नहीं है.
खबरों के चलते आज कई शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इनमें बैटरी स्टॉक भी हो सकते हैं. बैटरी स्टॉक्स को लेकर खबर आई है, जिसके चलते इंट्राडे में तेजी दिख सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही एक स्टॉक में खरीदारी की राय दी है.
Buy Exide Futures:
एक्साइड फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 433 पर लगाना है. टारगेट प्राइस 450, 458, 464 पर रखना है. खबर आई है Hyundai Motor India की ओर से. इसका असर पड़ेगा Exide और Amara Raja जैसे शेयरों पर. दरअसल, दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने EVs के लिए बैटरी सेल उत्पादन, सप्लाई के लिए Exide Energy Solutions के साथ बाइंडिंग करार किया है, जिसका स्टॉक पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. कंपनी ने बताया है कि वो 4W में Amara Raja की AGM बैटरी का इस्तेमाल करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे में आज के कारोबार में इन दोनों शेयरों पर नजर रहेगी.
09:37 AM IST