कमजोर बाजार में यहां बनेगा मुनाफा! एक्सपर्ट ने इन 2 Stocks में दिए शॉर्ट टर्म टारगेट
Stocks to Buy: कमजोर बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Genus Power और Capacite Infra हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: शेयर बाजार सोमवार को लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. दिन में उतार-चढ़ाव के बाद अंत में ये करीब 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ ही बंद हुआ है. निफ्टी करीब 78.90 अंक गिरकर 23,453.80 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 241.30 अंक गिरकर 77,339.01 पर बंद हुआ है. गिरते बाजार में भी निवेशकों का मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. कमजोर बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Genus Power और Capacite Infra हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Genus Power
विकास सेठी की पसंद का पहला शेयर Genus Power है. पावर सेक्टर की कंपनी Genus Power स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. FY25 में कंपनी 6-7 करोड़ स्मार्ट मीटर इन्स्टॉल करेगी. इसके साथ ही कंपनी गैस मीटर और वाटर मीटर पर भी फोकस कर रही है. वहीं, कंपनी को ऑस्ट्रेलिया से भी एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के पास 32500 करोड़ रुपये का जबरदस्त ऑर्डर बुक है. कंपनी ने हाल ही में अपने गुवाहाटी के प्लांट का भी एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने सिंतबर तिमाही में भी बढ़िया नतीजे पेश करते हुए 84 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया है. गिरते बाजार में फंडामेंटली मजबूत ऐसे स्टॉक में निवेश का अच्छा मौका है.
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 415.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 395 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 430 रुपये का टारगेट दिया है.
Capacite Infra
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने दूसरे शेयर के रूप में Capacite Infra को पसंद किया है. सोमवार को स्टॉक में 3.44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वर्तमान में ये शेयर 364 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसपर उन्होंने 352 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 380 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है.
मुंबई के रियल एस्टेट पर निर्भर ये एक इंफ्रा स्टॉक है. कंपनी बिल्डिंग्स और हाई-राइज कंस्ट्रक्शन का काम करती है. Capacite Infra के पास 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का जबरदस्त ऑर्डर बुक है. कंपनी के पास 70 फीसदी से अधिक सरकार के प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं, टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ इसका एक JV भी है. Capacite Infra ने भी सितंबर तिमाही में बढ़िया नतीजे पेश किए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:30 PM IST