UP Board Exam: खत्म हुआ इंतजार! यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं के एग्जाम
UP Board Class 12th and 10th Board Exams, Date sheet:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यहां चेक करें डेट शीट.
UP Board Class 12th and 10th Board Exams, Date sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा 17 दिन में हो जाएगी. हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा के पहले दिन (24 फरवरी) को हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में मिलिट्री साइंस की परीक्षा होगी. साल 2024 में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं.
दो शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच संपन्न की जाएगी. 10वीं बोर्ड का गणित की परीक्षा 01 मार्च 2025 की होगी. चार मार्च 2025 को साइंस, 07 मार्च 2025 को अंग्रेजी, 11 मार्च 2025 को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 10वीं और 12वीं परीक्षा में सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह 08.30 से 11.45 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.
54 लाख 35 हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, 78 हजार परीक्षा केंद्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार छात्र एग्जाम देंगे. इसके लिए पूरे राज्य में 78 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. नकल रोकने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आप यहां पर क्लिक कर डेट शीट कर सकते हैं.
महाकुंभ के कारण देरी से हो रही परीक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड का मानना है कि महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी (प्रयागराज) में उमड़ेगी. इसे देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा. आपको बता दें कि साल 2025 में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा. ये 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. बीते पांच साल के दौरान केवल साल 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी.
(IANS के इनपुट के साथ)
09:15 PM IST