UP Board 10th and 12th Result: बोर्ड नतीजों पर इन फर्जी सर्कुलर पर न दें ध्यान, जानिए कब आएगा रिजल्ट
UP Board 2023 10th and 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के छात्र ध्यान दें. सोशल मीडिया पर बोर्ड रिजल्ट से जुड़े कई फर्जी सर्कुलर वायरल हो रहे हैं. जानिए क्या हैं इन सर्कुलर की सच्चाई.
UP Board 10th and 12th Result fake circular: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो सकता है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के आंसर शीट्स का मूल्यांकन कर लिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया समेत कई जगह फर्जी खबरें चल रही है जिन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करें.
फर्जी खबरों पर न दें ध्यान
सोशल मीडिया पर एक फर्जी सर्कुलर वायरल हो रहा है. इस सर्कुलर में दावा किया जा रहा है कि पांच अप्रैल 2023 को रिजल्ट जारी हो गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रयागराज के शिक्षा सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, 'UPMSP ने अभी तक 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. जो लोग ये फर्जी खबर चला रहे हैं उन पर सख्त एक्शन होगा.' आपको बता दें कि किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए केवल और केवल आधिकारिक वेबसाइट को ही चेक करते रहें.
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check 10th and 12th result)
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- यूपी बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट के बटन को क्लिक कर दें.
- आपके सामने एक पेज खुलेगा. इसमें रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर सब्मिट का बटन दबाएं.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट आपके सामने आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटरनेट न होने या फिर वेबसाइट क्रेश होने की स्थिति में आप एसएमएस (How to check 10th and 12th board result SMS) के जरिए भी अपना रिजल्ट ऑफलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए 10वीं के छात्र UP10 और 12वीं के छात्र UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेज दें.
11:12 PM IST