साइबर ठगों के निशाने में यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स, नंबर बढ़ाने का लालच देकर पेरेंट्स से ठग रहे हैं पैसे
UP Board Cyber Crime: साइबर ठगों ने यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं और उनके पेरेंट्स को निशाना बनाया है. इस पर यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर अभिभावकों को सतर्क किया है.
UP Board Cyber Crime: साइबर ठग द्वारा ठगी के नए-नए तरीकों से कई बार पुलिस की भी नाक में दम हो जाता है. इन साइबर ठगों ने अब यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं और उनके पेरेंट्स को निशाना बनाया है. साइबर ठग द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को फोन करके नंबर बढ़वाने व फेल से पास करवाने का लालच दिया जा रहा है. यही नहीं, साइबर ठग स्टूडेंट्स के अभिभावकों से भी पैसों की मांग कर रहे हैं.
UP Board Cyber Crime: यूपी बोर्ड ने जारी की है एडवाइजरी, साइबर ठगों के खिलाफ दर्ज कराई है FIR
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर अभिभावकों को सतर्क किया है. इस पत्र में शिक्षा परिषद ने फर्जी साइबर ठग व फ्रॉड कॉल के झांसे में ना आए. विभाग ने पहले ही साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही अपनी एडवाइजरी में कहा है कि इस तरह की फोन कॉल आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी दें. गौरतलब है कि यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. कैंडिडेट्स फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
UP Board Cyber Crime: विभाग ने कहा, साइबर ठगों द्वारा पहले भी किया जा चुका है ऐसा प्रयास
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने पत्र में लिखा, 'माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है.गत वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत करते हुए इस प्रकार की ठगी का कुप्रयास करने वाले साइबर ठगों के विरुद्ध FIR दर्ज करायी गयी थी.'
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पत्र के आखिरी में लिखा, 'अतः समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आयें. इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें.'
09:01 PM IST