IPL Auction 2025 Free Live Streaming: कब और कहां लाइव देखें आईपीएल का मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ी अजमाएंगे किस्मत
IPL Auction 2025 Free Live Streaming: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत रविवार को होगी. दो दिन चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. जानिए कब और कहां देखें लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग.
IPL Auction 2025 Free Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग की दो दिवसीय मेगा ऑक्शन की शुरुआत रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. 10 फ्रेंचाइजी 2025 सत्र और उसके बाद के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम की तलाश करेंगी. कुल मिलाकर, 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित 577 खिलाड़ी आगामी सत्र के लिए उपलब्ध अधिकतम 204 स्लॉट (70 विदेशी) को भरने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड पेशेवर हैं, जबकि 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी दांव पर होंगे. जानिए कब और कहां पर देखें लाइव ऑक्शन.
IPL Auction 2025 Date and Time: आईपीएल ऑक्शन की तारीख और समय
आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. दोनों दिन भारतीय समयानुसार आईपीएल ऑक्शन दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. मेगा ऑक्शन रात 10.30 बजे तक चलेगा.
IPL Auction 2025 Free Live Telecast on TV: टीवी में कहां देखें ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल नीलामी 2025 मेगा ऑक्शन का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं.
IPL Auction 2025 Free Live Telecast on OTT: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल, एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रूपये का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है.
IPL Auction 2025 Franchise Purse: हर फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध स्लॉट और पर्स
पंजाब किंग्स के पास फ्रेंचाइजी के लिए एक और खराब सीजन के बाद अपनी टीम में 23 स्थानों को भरने के लिए अधिकतम 110.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये) और सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) में से प्रत्येक के पास अपनी टीम को पूरा करने के लिए अधिकतम 20 स्थान उपलब्ध होंगे.
IPL Auction 2025 Purse Details: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का पर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये) और दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये) अपने पोर्टफोलियो में 22 और 21 खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रूपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) के पास अपनी टीम बनाने के लिए 19 स्थान उपलब्ध होंगे.
03:42 PM IST