OLA ने EV सेक्टर में किया बड़ा कमाल! खोल दिए 4000 नए स्टोर, Bhavish ने किया पोस्ट
कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने इतिहास रच दिया है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric ने आज इतिहास रच दिया है. ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने आज देशभर में 4000 स्टोर्स खोल दिए हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने इतिहास रच दिया है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. भविष अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने देश में कुल 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है. ये नए टचप्वाइंट्स देश के अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं.
OLA Electric का कमाल
कंपनी ने 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है. इससे पहले लगभग 800 टचप्वाइंट्स थे और 3200 नए एक्सपीरियंस सेंटर खोले गए हैं. ये एक्सपीरियंस सेंटर अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं. ओला के ग्राहकों को इन टचप्वाइंट्स का फायदा मिलेगा और अलग-अलग सर्विसेज का बेनेफिट उठा सकेंगे.
Today we are expanding our network to 4000 stores across every city, town, and taluk in India.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 25, 2024
Will be visiting an @OlaElectric store near me! See you there at 11:30! ⚡💪🛵
Watch the livestream of the event: https://t.co/zpxvqh9ROt pic.twitter.com/EKIcIXLe5M
OLA S1 Pro Sona जीतने का मौका
भविष अग्रवाल ने एक पोस्ट करते हुए बताया था कि Ola S1 Pro Sona रियल 24k गोल्ड से प्लेटेड होगा. ग्रैब हैंडल से व्हील रिम्स से फुट पेग्स से साइड स्टैंड तक, सब कुछ असली सोना है. उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर को अपने नजदीकी ओला स्टोर पर विजिट करें और इस गोल्ड वाले ओला एस1 प्रो को जीतने का मौका पाएं.
ऐसे जीतें OLA S1 Pro Sona
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें
Snoop, स्पॉट और ओला का स्कूटर शूट करें
ओला स्टोर पर जाएं और सेल्फी लेकर सोशल पर शेयर करें
25 दिसंबर को ओला स्टोर जाएं, फॉर्म फिल करें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें
12:18 PM IST