Ola Electric का बड़ा प्लान, 25 दिसंबर को Bhavish Aggarwal लॉन्च करेंगे 4000 स्टोर, बनेगा रिकॉर्ड
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपनी बिक्री और सर्विस नेटवर्क के विस्तार के लिए 25 दिसंबर को रिकॉर्ड 4,000 स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने ‘सेविंग वाला स्कूटर’ अभियान भी शुरू किया है, जो ईवी (EV) को हर भारतीय घर के करीब लाने की एक कोशिश है.
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपनी बिक्री और सर्विस नेटवर्क के विस्तार के लिए 25 दिसंबर को रिकॉर्ड 4,000 स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने ‘सेविंग वाला स्कूटर’ अभियान भी शुरू किया है, जो ईवी (EV) को हर भारतीय घर के करीब लाने की एक कोशिश है. सर्विस सुविधाओं की भी पेशकश करने वाले ये स्टोर यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों को बिक्री और बिक्री के बाद भी सहायता मिले.
क्या बोले भाविश अग्रवाल?
भाविश ने वीडियो में कहा- 'सभी को नमस्ते, मैं भाविश अग्रवाल, मैं ओला इलेक्ट्रिक का फाउंडर हूं. इस साल 25 दिसंबर को हम भारत में ईवी रिवॉल्यूशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं. आपका फेवरेट और भारत का नंबर-1 ईवी ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक पूरे देश में 4000 स्टोर लॉन्च करने जा रहा है. हर शहर, हर तहसील, हर तालुका, हर नगर, हर जगह एक ओला इलेक्ट्रिक स्टोर और एक ओला इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर होगा. ताकि हर भारतीय अपने भविष्य के लिए ईवी खरीद सके. ईवी से आप हर महीने 4000 रुपये बचा सकते हैं. आपकी सेविंग्स बढ़ेंगी, आपका पैसा बचेगा, इस सेविंग्स वाले स्कूटर के साथ. मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप अपने नजदीकी स्टोर में जरूर आएं.'
Inaugurating record-breaking 4,000 @OlaElectric stores on Christmas 25th December!#SavingsWalaScooter will now be accessible to every city, town and tehsil!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 19, 2024
Come be a part of the electric revolution at a store near you ⚡🔋💪 pic.twitter.com/1pABH4kGgH
कंपनी ने कहा, “अपने ‘सीधे उपभोक्ता तक’ (डी2सी) मॉडल का लाभ उठाकर, ओला यह सुनिश्चित कर रही है कि ईवी स्वामित्व हर घर के लिए एक वास्तविकता बन जाए, अपनाने की बाधाओं को तोड़ दे और बढ़ती पेट्रोल की कीमतों और दहन ईंधन इंजन (आईसीई) वाले वाहनों के स्वामित्व की उच्च लागत से राहत प्रदान करे.” ओला ने हाल ही में गिग और एस1 जेड स्कूटर शृंखला की पेशकश कर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.
08:33 PM IST