Ola Electric की सेल्स में आई बड़ी गिरावट, नवंबर महीने में बिकीं 33% कम गाड़ियां
त्योहारी सीजन (Festive Season) के कारण अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड बिक्री हासिल करने के बाद नवंबर में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है.
त्योहारी सीजन (Festive Season) के कारण अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड बिक्री हासिल करने के बाद नवंबर में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है. वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक के वाहनों के पंजीकरण की संख्या मासिक आधार पर 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट्स रह गई है. इस साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 40,000 यूनिट्स से भी अधिक था.
पंजीकरण कम होने के कारण कंपनी का मार्केट शेयर नवंबर में गिरकर 24 प्रतिशत रह गया है, जो कि अक्टूबर में 30 प्रतिशत था. हालांकि, कंपनी अभी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेल्स में पहले स्थान पर है. भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाले ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसकी वजह बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना और खराब सर्विस एवं प्रोडक्ट क्वालिटी को माना जा रहा है.
ओला इलेक्ट्रिक के साथ टीवीएस मोटर के ईवी दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में मासिक आधार पर 13 प्रतिशत की कमी आई है. नवंबर में टीवीएस के कुल 26,036 ईवी दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ. हालांकि, टीवीएस का मार्केट बीते महीने बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 21.5 प्रतिशत था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवंबर में बजाज ऑटो के 24,978 ईवी दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ है. मासिक आधार पर कंपनी की ब्रिकी में 12 प्रतिशत की कमी आई है. कंपनी का नवंबर में मार्केट शेयर 22 प्रतिशत रहा है. यह अक्टूबर में 20 प्रतिशत था. एथर एनर्जी के ईवी दोपहिया वाहनों के पंजीकरण की संख्या में बीते महीने 24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और यह 12,217 यूनिट्स रही. वहीं, अक्टूबर में 16,148 यूनिट्स का पंजीकरण हुआ था.
बड़ी कंपनियों की बिक्री में कमी आने के कारण नवंबर में ईवी दोपहिया वाहनों का कुल पंजीकरण मासिक आधार पर 18 प्रतिशत कम होकर 1.14 लाख यूनिट्स रह गया है. हालांकि, सालाना आधार पर पंजीकरण में 23.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
02:51 PM IST