Ola Electric ने लॉन्च किया नया ई-स्कूटर, कीमत सिर्फ ₹40 हजार, जानिए क्या है इसकी खासियत
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कमर्शियल सेक्टर में उतरने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने मंगलवार को ‘गिग’ वर्कर्स (Gig Workers) को टारगेट करते हुए 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ‘गिग’ स्कूटर की सीरीज पेश की है.
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कमर्शियल सेक्टर में उतरने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने मंगलवार को ‘गिग’ वर्कर्स (Gig Workers) को टारगेट करते हुए 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ‘गिग’ स्कूटर की सीरीज पेश की है. बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को ‘गिग’ कर्मचारी कहा जाता है. ओला (Ola) के इस नए स्कूटर के गिग वर्कर्स को काफी फायदा होगा.
कंपनी ने गिग वर्कर्स के लिए स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही शहरी यात्रियों के निजी इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 जेड भी पेश किया है. इसकी कीमत 59,999 रुपये है. ‘गिग’ सीरीज के दो वर्जन को ‘गिग’ कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. इनकी शुरुआती कीमतें 39,999 रुपये और 49,999 रुपये (शोरूम कीमत) हैं.
India’s Gig economy will be 2x in the next few years with more than 10 Mn workers. These workers unfortunately have to ride poor quality products at a much higher price.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 26, 2024
Ola Gig will change this!🛵💪 pic.twitter.com/iRYpE03yNn
एक बार चार्ज कर के 112 किलोमीटर का सफर
ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, यह सीरीज बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद और किराए के लिए उपलब्ध होगी. यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हैं. एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 112 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा. इसके साथ 1.5 किलोवाट प्रति घंटे की एक अलग से बैटरी भी आती है, जिसे हटाया जा सकता है.
क्या बोले भाविश अग्रवाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओला ‘गिग’ और एस1 जेड स्कूटर की श्रृंखला को पेश करने के साथ हम ईवी स्वीकार्यता में और तेजी लाएंगे...’’
S1 Z: The @OlaElectric S1 in a more affordable package. Starting at ₹59,999!🛵🕺🏻
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 26, 2024
Will make EVs accessible to every Indian. Know more: https://t.co/jRj8k4pilo pic.twitter.com/zhL5HWbF3N
एस1 जेड श्रृंखला के तहत कंपनी ने दो संस्करण ‘एस1 जेड’ और ‘एस1 जेड+’ पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 59,999 रुपये और 64,999 रुपये है. कंपनी ने अपना पावरपॉड भी पेश किया, जो एक इन्वर्टर है जो पोर्टेबल बैटरी का उपयोग करके घरों में बिजली देता है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
05:53 PM IST