BSE 500 की इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर पर रखें खास नजर, एक दिन में तेलंगाना सरकार से मिले दो बड़े ऑर्डर
KNR Constructions Order: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KNR Construction को एक दिन में तेलंगाना के सिंचाई विभाग से दो ऑर्डर मिले हैं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एन.के.आर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था.
KNR Constructions Order: BSE 500 में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KNR Construction पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को एक दिन में तेलंगाना के सिंचाई विभाग से दो ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर 198 करोड़ रुपए और दूसरा 327.89 करोड़ रुपए का है.कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. केएनआर कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एन.के.आर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था.
सिंचाई और सीएडी विभाग से नए प्रोजेक्ट से मिला LOA
KNR Constructions ने तेलंगाना में सिंचाई और सीएडी विभाग से नए प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट एसआरएलआईपी से पलेरू लिंक कैनाल - पैकेज नंबर 13 से संबंधित है और इसमें 10.5 किलोमीटर लंबी नहर के लिए उत्खनन, तटबंध का निर्माण और सीसी अस्तर प्रदान करना शामिल है. केएनआरसीएल इस काम को केएनआर-एसीपीएल-एसवीके (जेवी) के साथ मिलकर करेगी. इस काम में केएनआरसीएल का हिस्सा 51% होगा. काम को 2 साल में पूरा करना है, और उसके बाद 2 साल तक कोई खराबी हुई तो ठीक भी करना होगा.
सिंचाई और सीएडी से विभाग से 327 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
केएनआर कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड की दूसरी रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक तेलंगाना राज्य में सिंचाई और सीएडी विभाग से 327 करोड़ रुपये की एक नई प्रोजेक्ट का ठेका हासिल किया है. यह परियोजना सतुपल्ली मुख्य नहर के लिए वितरक पैकेज संख्या 6 से संबंधित है और इसमें 10.5 किलोमीटर लंबी नहर के लिए उत्खनन, तटबंध का निर्माण और सीसी अस्तर प्रदान करना शामिल है. केएनआरसीएल की प्रोजेक्ट में 51% हिस्सेदारी है. परियोजना की अनुमानित लागत 327 करोड़ रुपये है. इसे 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है.
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 30.53 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर कंपनी का शेयर 0.26% या 0.90 अंकों की तेजी के साथ 346.65 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.50 अंको या 0.14 % की बढ़त के साथ 346.30 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 415.40 रुपए और 52 वीक लो 236.75 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 2.46% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 30.53% का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 9.74 हजार करोड़ रुपए है.
05:01 PM IST