अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुने ये 2 Stocks, ट्रेडर्स नोट करें टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: सोमवार की भारी बिकवाली के बाद आज बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए Kalyan Jewellers और Info Edge को चुना है.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: सोमवार की भारी बिकवाली के बाद आज शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 170 अंकों से अधिक मजबूत है और यह 23770 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. रिकवरी वाले बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Info Edge और Kalyan Jewellers के शेयर में खरीदने की सलाह दी है.
Kalyan Jewellers Share Price Target
Kalyan Jewellers के फ्यूचर में खरीद की सलाह है. 735 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 760 रुपए का पहला, 770 रुपए का दूसरा और 782 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q3 के लिए बिजनेस अपडेट मजबूत रहा है. डोमेस्टिक सेल्स में 41% और ओवरसीज सेल्स में 22% का ग्रोथ दर्ज किया गया है. कंपनी ने 24 नए कल्याण स्टोर्स खोले हैं. एक्सपैंशन को लेकर अग्रेसिव प्लान है. स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 795 रुपए और लो 322 रुपए है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 7, 2025
आज #AnilSinghvi ने दी Kalyan में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ #StocksToWatch pic.twitter.com/1vJPczMYFB
Info Edge Futures Target
मार्केट गुरु ने Info Edge Futures में भी खरीद की सलाह दी है. 8750 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 8990 रुपए का पहला, 9010 रुपए का दूसरा और 9175 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ शेयर 8650 रुपए पर कारोबार कर रहा है. अनिल सिंघवी का स्टॉपलॉस हिट हो गया है.
09:53 AM IST