होम » आईपीओ » Indo Farm Equipment: दमदार लिस्टिंग के साथ खुला एक और IPO, हर शेयर पर कराया इतना प्रॉफिट, अब क्या करें निवेशक
Indo Farm Equipment: दमदार लिस्टिंग के साथ खुला एक और IPO, हर शेयर पर कराया इतना प्रॉफिट, अब क्या करें निवेशक
Indo Farm Equipment का IPO मार्केट में करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. NSE पर यह 19 फीसदी प्रीमियम के साथ 256 रुपये और BSE पर 20.2 फीसदी प्रीमियम के साथ के साथ 258.4 पर लिस्ट हुआ है.
Indo Farm Equipment: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ आज मार्केट में लिस्ट हो चुका है. कंपनी के IPO मार्केट में करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. NSE पर यह 19 फीसदी प्रीमियम के साथ 256 रुपये और BSE पर 20.2 फीसदी प्रीमियम के साथ के साथ 258.4 पर लिस्ट हुआ है.
Indo Farm Equipment IPO में क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Indo Farm Equipment के इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और ये 227 गुना सब्सक्राइब किया गया. आजकल छोटे साइज, छोटी कीमत के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. निवेशक 235 का स्टॉपलॉस रख सकते हैं और ट्रेलिंग कर सकते हैं.
Indo Farm Equipment : सब्सक्रिप्शन डीटेल्स
इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO कुल 227.57 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,92,75,49,293 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 501.65 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के कोटा को 242.40 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी को 101.64 गुना अभिदान मिला
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.