खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये 10 शेयर! बाजार खुलने के बाद जरूर रखें नजर
ये शेयर खबरों के दम पर निवेशकों की रडार पर होते हैं. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिलता है. इस लिस्ट का फायदा निवेशक उठा सकते हैं और अपनी खरीदारी की स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं.
Stocks In Action: शेयर बाजार में निवेशक और ट्रेडर की रडार पर कई सारे स्टॉक्स होते हैं. बाजार खुलने से पहले एक लिस्ट आती है, जिसमें दिनभर के खबरों वाले शेयरों की जानकारी होती है. ये शेयर खबरों के दम पर निवेशकों की रडार पर होते हैं. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिलता है. इस लिस्ट का फायदा निवेशक उठा सकते हैं और अपनी खरीदारी की स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं. खबरों के दम पर ये शेयर एक्शन दिखाते हैं. इन शेयरों की लिस्ट तैयार है. बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है.
खबरों के दम पर उछलेंगे ये शेयर!
1. Info Edge
Q3 स्टैंडअलोन बिलिंग 15.8% बढ़कर `668 Cr
Recruitment Solutions बिलिंग 15.1% बढ़कर `494 Cr
99 Acres बिलिंग 16% बढ़कर 102.6 Cr
2. Bajaj Finserv
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bajaj Allianz General Insurance Premium
दिसम्बर में Gross Direct Premium underwritten 6.6% घटकर `1331 Cr
Bajaj Allianz Life Insurance Premium
दिसम्बर में Total New Business 9.7% बढ़कर `1054.8 Cr
3. Kalyan Jewellers
Q3 में कंसो आय में 39% की बढ़ोतरी (YoY)
Q3 में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 24% (YoY)
भारतीय कारोबार से आय में 41% की बढ़ोतरी
मिडिल-ईस्ट कारोबार से आय में 22% की बढ़ोतरी
4. Bharat Forge/GNA Axles/Ramkrishna Forgings/Samvardhan Matherson
दिसंबर में नार्थ अमेरिकन क्लास 8 ट्रक ऑर्डर 23% बढ़कर 31,900 यूनिट (yoy)
5. Nuvoco Vistas Corporation
Vadraj Cement के अधिग्रहण के लिए सफल एप्लिकेंट घोषित
CIRP के तहत कंपनी ने रेसोल्यूशन प्लान दिया था
अधिग्रहण के बाद कंपनी की क्षमता 20% से बढ़ेगी
6. KIOCL/NMDC
स्टील मिनिस्ट्री ने दोनों कंपनियों के मर्जर का प्रस्ताव दिया: Reuters
मर्जर के बाद NMDC Iron Ore Pellets एक्सपोर्ट करेगा
7. Nesco
कंपनी National Highways Logistics Management के प्रोजेक्ट के लिए highest बिडर
Bengaluru Chennai Expressway Corridor (Phase II) के साउथ जोन में Wayside Amenities डेवलप और ऑपरेट करने के प्रोजेक्ट के लिए बिडर
चौथे साल से `350 करोड़ की सालाना आय की उम्मीद
8. Zydus Lifesciences
सब्सिडियरी Sentynl Therapeutics को CUTX-101 दवा के लिए USFDA से NDA filing and Priority review के लिए मंज़ूरी मिली
9. Caplin Point
USFDA ने EIR जारी किया
फॉर्म 483 के साथ कोई आपतिया जारी नहीं की
10. S H Kelkar and Company
Key सेगमेंट में मज़बूत मांग
कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ के गाइडेंस को पूरा करने के लिए सक्षम
08:48 AM IST