2 जनवरी को किन Stocks पर होगी नजर? तैयार है खबरों वाले शेयरों की लिस्ट, बाजार खुलने के बाद होगा एक्शन
2 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान किन शेयरों पर नजर रखनी है, इसके लिए 10 शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां आज तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर निवेशक या ट्रेडर की वॉचलिस्ट के लिए तैयार किए गए हैं.
Stocks In News: नए साल का जश्न खत्म हो गया है और अब ग्लोबल बाजार भी ट्रेड के लिए खुल जाएंगे. इसके बाद घरेलू शेयर बाजार पर ग्लोबल बाजारों का असर देखने को मिलेगा. 2 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान किन शेयरों पर नजर रखनी है, इसके लिए 10 शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां आज तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर निवेशक या ट्रेडर की वॉचलिस्ट के लिए तैयार किए गए हैं. इन शेयरों पर खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां 10 शेयरों की लिस्ट को तैयार किया गया है. ये शेयर खबरों के दम पर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. ऐसे में बाजार के खुलने से पहले इन शेयरों को अपनी रडार पर रख सकते हैं.
खबरों के दम पर यहां दिखेगा एक्शन
1. Tata Motors
अनुमान से बेहतर दिसंबर बिक्री आंकड़ें
कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स 33,875 (Est 31,900)
कुल घरेलू पीवी सेल्स 44,289 (Est 38,000)
2. South Indian Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q3 update
कुल डिपॉजिट 6.3% बढ़कर `1.05 Lk Cr (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 11.9% बढ़कर ~86,965 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 31.80% से घटकर 31.16% (QoQ)
3. CSB Bank
Q3 update
कुल डिपॉजिट 22.17% बढ़कर `33,406 Cr (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 26.45% बढ़कर ~28,914 Cr (YoY)
CASA 6.6% बढ़कर `8,041 (YoY)
4. NMDC
December Business Update
आयरन ओर उत्पादन 4.48 MT से बढ़कर 4.71 MT, +5.1% (YOY)
आयरन ओर बिक्री 4.19 MT से घटकर 3.91 MT, -6.7% (YOY)
5. KRBL
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
इंडोनेशिया को चावल एक्सपोर्ट करेगा भारत
गैर बारमती चावल के एक्सपोर्ट पर सहमति
इंडोनेशिया को 10 Lk टन चावल का एक्सपोर्ट
6. RailTel Corporation
भारत कोकिंग कोल से `78.5 Cr का ऑर्डर मिला
Integrated IT Based Security Infrastructure के लिए ऑर्डर मिला
7. DCX System
Elta Systems, Israel से `19.3 करोड़ का आर्डर मिला
Manufacture and supply of BACKPLANE Module Assemblies के लिए ऑर्डर मिला
8. Vishnu Prakash R Punglia
`31.3 करोड़ के आर्डर के लिए LOI मिला
जोधपुर के Fintech Digital Institute से Elevation Works के लिए LOI मिला
9. Sandur Manganese & Iron Ores
कंपनी को Permissible Annual Production बढ़ने के लिए अप्रूवल मिला
Central Empowered Committee से अप्रूवल मिला
आयरन ओरे का उत्पादन 3.81 MTPA से बढाकर 4.36 MTPA करने को मंज़ूरी मिली
10. Vodafone Idea
मार्च से 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं को लॉन्च करने की उम्मीद: रिपोर्ट्स
08:40 AM IST