बाजार खुलने से पहले इन 10 शेयरों पर रखें नजर; खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
ये शेयर खबरों के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के दम पर तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. हालांकि खबरों के दम पर ये शेयर एक्शन दिखाएंगे.
Stocks In Action: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए सुबह-सुबह ताजा अपडेट आया है. 30 दिसंबर को शेयर बाजार में कैसा एक्शन देखने को मिलेगा, ये तो मार्केट खुलने के बाद ही पता चलेगा लेकिन आज कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां 10 शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के दम पर तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. हालांकि खबरों के दम पर ये शेयर एक्शन दिखाएंगे.
खबरों के दम पर एक्शन में रहेंगे ये शेयर
1. JSW Energy
सब्सिडियरी JSW Neo Energy ने अधिग्रहण के लिए करार किया
O2 Power से 4.7 GW RE प्लेटफॉर्म खरीदेगी
`12,468 Cr में सिंगापुर की RE प्लेटफॉर्म खरीदेगी
RE: Renewable Energy
2. Chola Invest
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan की Overweight की रेटिंग बरक़रार, लक्ष्य: `1550
3. Vodafone Idea
Vodafone Group ने `11650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाकर VIL के शेयरं छुड़ाए
DoT ने 2012 –2021 के बीच की बैंक गारंटी को माफ किया
Vodafone Idea को मिलेगी ~ 24800 करोड़ की राहत
4. INDUSIND BANK
मीडिया में छपी खबरों पर कंपनी की सफाई
ऑक्शन अभी अंडर प्रोसेस में है
खबर थी कि बैंक अपने NPA को बेचने पर विचार कर रहा है
5. Ola Electric Mobility
Anshul Khandelwal ने Chief Marketing Officer के पद से इस्तीफा दिया
Suvonil Chatterjee ने Chief Technology और Product Officer के पद से इस्तीफा दिया
निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया
6. HERO MOTOCORP
कंपनी ने Harley-Davidson Motor Company, Inc के साथ करार बढ़ाया
हार्ले-डेविडसन X440 को नए वेरिएंट में विस्तारित करने के लिए करार बढ़ाया
एक नई मोटरसाइकिल भी डेवलप करेगी
7. IOL CHEMICALS & PHARMACEUTICALS
बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन को मंजूरी
1 शेयर को 5 शेयर में विभाजन को मंजूरी
8. Cigniti Technologies
कंपनी ने Coforge के साथ amalgamation का अप्रूवल दिया
Cigniti की शरहोल्डर्स को हर 5 शेयर्स पर मिलेगा Coforge का 1 शेयर्स
9. Utkarsh Small Finance Bank
बोर्ड से NPA and written-off loans को बेचने की मंजूरी
Portfolio of Unsecured Stressed MFI Loans Aggregate Principal को `355 Cr में बेचेगी
10. Sanathan Textiles + Garuda Construction
Sanathan Textiles
SOCIETE GENERALE BOUGHT 6.54 LAKHS SHARES AT 401.42/SHARE
Garuda Construction
UTPAL H SHETH BOUGHT 4.80 LAKH SHARES AT 128.49/SHARE
08:37 AM IST