स्मॉल कैप ऑटो कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, यूपी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 62.71% रिटर्न
Force Motors Order: स्मॉलकैप ऑटो कंपनी फोर्स मोटर्स को यूपी सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के दम पर फोर्स मोटर्स के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. कंपनी के शेयर में नौ फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है.
Force Motors Order: स्मॉलकैप ऑटो कंपनी फोर्स मोटर्स को उत्तर प्रदेश सरकार से 2,429 एंबुलेंस आपूर्ति का ठेका मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश ने उन्हें ये ऑर्डर दिया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान ऑर्डर के दम पर फोर्स मोटर्स के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. कंपनी के शेयर में नौ फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है.
Force Motors Order: 2,429 एंबुलेंस की सप्लाई का मिला ठेका
फोर्स मोटर्स लिमिटेड को उत्तर प्रदेश के चिकित्सकीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 2,429 एंबुलेंस की सप्लाई का ठेका मिला है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, विभाग को बीएस-6 डीजल एंबुलेंस की 2,429 एंबुलेंस की आपूर्ति की जाएगी. फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने ठेके की वित्तीय जानकारी दिए बिना कहा कि आपूर्ति दिसंबर, 2024 से मार्च, 2025 के बीच की जाएगी.
Force Motors Order: नवंबर 2024 में बेची थी 1885 गाड़ियां
नवंबर 2024 के सेल्स डाटा के मुताबिक कंपनी ने नवंबर 2024 में 1,885 गाड़ियां बेचीं थी. नवंबर 2023 में कंपनी ने 1,884 गाड़ियां बेची थीं, यानी बिक्री में 0.05% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने नवंबर 2024 में 1,736 छोटी और हल्की कमर्शियल गाड़ियां, यूटिलिटी गाड़ियां और स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ियां बेचीं. नवंबर 2023 में कंपनी ने 1,545 छोटी और हल्की कमर्शियल गाड़ियाँ, यूटिलिटी गाड़ियां और स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ियां बेची थीं, यानी बिक्री में 12.36% की बढ़ोतरी हुई है.
Force Motors Order: पिछले एक साल में दिया 62.71 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोर्स मोटर्स का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 9.24% या 612.65 अंक की तेजी के साथ 7244.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 8.55 % या 566.55 अंकों की बढ़त के साथ 7,196 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 10,277.85 रुपए और 52 वीक लो 4,250.10 रुपए है. कंपनी का शेयर पिछले छह महीने में 21.74% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 62.71% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 9.51 हजार करोड़ रुपए है.
06:58 PM IST