Fact Check: क्या RBI जारी करने जा रहा है 5000 रुपए का नोट? वायरल मैसेज की खुली पोल, जानिए सच्चाई
PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा है कि आरबीआई जल्द ही 5000 रुपए के नोट जारी कर सकता है. जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई.
PIB Fact Check: सोशल मीडिया एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही पांच हजार रुपए का नोट जारी कर सकता है. अब पीआईबी फैक्ट चैक यूनिट ने इस खबर की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने साफ किया है कि आरबीआई ऐसा कोई भी नोट जारी नहीं कर रहा है. आपको बता दें कि फिलहाल 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए के नोट ही वैध नोट है. साल 2023 में आरबीआई ने कहा था कि वह दो हजार रुपए के नए नोट नहीं छापेगा.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ' 5000 New Note: पांच हजार रुपये का नया नोट होने वाला जारी; RBI ने दी ये जानकारी. 5000 New Note: आरबीआई जल्द पांच हजार रुपये के नए नोट जारी करने वाला है. इस खबर के बारे में जब से जानकारी मिली है, तब से लोगों के बीच चर्चाएं बढ़ गई हैं.' PIB Fact Check ने इस दावे पर लिखा- 'सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ₹5000 के नए नोट जारी किए जाएंगे.यह दावा फर्जी है. RBI द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आधिकारिक वित्तीय जानकारी हेतु वेबसाइट http://rbi.org.in पर विजिट करें.'
सतर्क रहें ⚠️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 4, 2025
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ₹5000 के नए नोट जारी किए जाएंगे#PIBFactCheck
✅ यह दावा फर्जी है
✅ @RBI द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है
✅ आधिकारिक वित्तीय जानकारी हेतु वेबसाइट https://t.co/WejSLtVo5O पर विजिट करें pic.twitter.com/CWTBocG62m
ब्रिटिश भारत सरकार ने साल 1938 में पहली बार 5,000 रुपये का नोट छापा था. इसे 1946 में बंद कर दिया गया था. 1954 में, स्वतंत्र भारत सरकार ने फिर से 5,000 रुपये का नोट पेश किया, जिस पर सारनाथ के अशोक स्तंभ की तस्वीर थी. 1978 में, उच्च मूल्यवर्ग के नोटों को काले धन पर अंकुश लगाने के लिए 5000 रुपये के नोट सहित, 1000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों को वापस ले लिया गया.
10:19 PM IST