जेप्टो ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया Zepto Marketplace, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) कंपनी Zepto ने अपने ऑपरेशन्स को और प्रभावी बनाने के लिए नया कदम उठाया है. कंपनी ने एक नई एंटिटी Zepto Marketplace की शुरुआत की है, जिससे कंपनी अपने पुराने B2B मॉडल से अब मार्केटप्लेस मॉडल की ओर बढ़ेगी.
क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) कंपनी Zepto ने अपने ऑपरेशन्स को और प्रभावी बनाने के लिए नया कदम उठाया है. कंपनी ने एक नई एंटिटी Zepto Marketplace की शुरुआत की है, जिससे कंपनी अपने पुराने B2B मॉडल से अब मार्केटप्लेस मॉडल की ओर बढ़ेगी. यह कदम Zepto की ओर से एक बड़े बदलाव का हिस्सा है, जो अब जल्दी ही लागू होने वाला है.
पीटीआई के अनुसार, Zepto Marketplace को अक्टूबर 2024 में रजिस्टर किया गया था और कंपनी अपने ऑपरेशन्स को इस नए मॉडल में बदलने की योजना बना रही है. हालांकि, इसके लिए अभी कुछ ऑपरेशनल और रेगुलेटरी प्रक्रियाएं पूरी करनी बाकी हैं. कंपनी की तरफ से भेजे गए मेल के बाद भी इस पर कोई जवाब नहीं मिला.
नए मॉडल में बदलाव से कंपनी को क्वालिटी कंट्रोल और सेवा में सुधार करने में मदद मिलेगी. इस बदलाव के साथ-साथ Zepto जल्द ही "Thor" नाम का एक SaaS (Software as a Service) इन्वेंट्री मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करने वाला है, जो उसके ऑपरेशन्स को और अधिक सुचारू बनाएगा. यह बदलाव इसलिए भी अहम है क्योंकि Zepto जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है. यह स्टार्टअप इसी साल के अंत तक आईपीओ ला सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zepto के प्रतिद्वंद्वी Blinkit और Swiggy Instamart पहले से ही मार्केटप्लेस मॉडल पर काम कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में Zepto अपने ब्रांड नेम और ऑपरेशन्स को तीन कंपनियों Geddit Convenience, Drogheria Sellers और Commodum Groceries को लाइसेंस देती है. ये कंपनियां Kiranakart Technologies Pvt Ltd से अपना स्टॉक खरीदती हैं और Zepto प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को बेचती हैं.
इस तरह Kiranakart Technologies एक B2B कंपनी है, जो ब्रांड्स से सीधे उत्पाद खरीदती है और फिर इन्हें Zepto के तीन लाइसेंसधारकों को बेचती है. ये कंपनियां फिर इन उत्पादों को उपभोक्ताओं को बेचती हैं. हर बिक्री पर ये कंपनियां Zepto को लाइसेंस फीस देती हैं. वर्तमान B2B मॉडल में, Zepto एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, जो ऑपरेटरों, विक्रेताओं और डिलीवरी पार्टनर्स के बीच मध्यस्थ का काम करता है.
Zepto ने FY24 में 120% की वृद्धि के साथ ₹4454 करोड़ का ऑपरेटिंग रेवेन्यू हासिल किया है. कंपनी Zepto Cafe के लिए एक अलग ऐप भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो तेजी से डिलीवरी के लिए स्नैक्स और अन्य फूड प्रोडक्ट उपलब्ध कराएगा.
Zepto की मौजूदा वैल्यूएशन $5 बिलियन है और नवंबर 2024 में कंपनी ने $350 मिलियन का फंडिंग राउंड पूरा किया है. इसमें भारतीय HNIs, फैमिली ऑफिस और प्रमुख वित्तीय संस्थाओं ने निवेश किया था. तेजी से बढ़ते बिजनेस के साथ, Zepto अगले क्वार्टर में 50 से अधिक शहरों में बिजनेस फैलाने की योजना बना रही है. अभी यह लगभग दो दर्जन शहरों में मौजूद है.
05:00 PM IST