ये हैं Top-10 यंगेस्ट आंत्रप्रेन्योर्स, सबसे छोटा तो है सिर्फ 21 साल का, लिस्ट देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगा!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 19, 2024 01:59 PM IST
इन दिनों भारत में स्टार्टअप (Startup) ईकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने 35 साल की उम्र से भी पहले ही एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. इन्होंने अपने आइडिया (Business Idea) को बिजनेस में बदला और देखते ही देखते दुनिया भर में इनकी बातें होने लगीं. आइए जानते हैं हुरून इंडिया (Hurun India’s Top self-made youngest Entrepreneurs) की सेल्फ-मेड आंत्रप्रेन्योर्स की लिस्ट में 35 साल तक के युवाओं में कौन-कौन हैं शामिल. आइए जानते हैं ऐसे 10 आंत्रप्रेन्योर्स के बारे में, जिन्होंने छोटी उम्र में ही बहुत बड़े काम कर डाले हैं.
1/10
1- कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra)
2/10
2- आदित पलीचा (Aadit Palicha)
TRENDING NOW
3/10
3- शास्वत नकरानी (Shashvat Nakrani)
4/10
4- दिलशेर मल्ही (Dilsher Malhi)
5/10
5- करन मेहता (Karan Mehata)
6/10
6- सिद्धांत सौरभ (Siddhant Saurabh)
7/10
7- रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal)
सिर्फ 30 साल के रितेश अग्रवाल को आज हर कोई जानता है. उनका स्टार्टअप ओयो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ट्रैवलर्स को ठहरने के किफायती विकल्प मुहैया कराता है. अभी ओयो 80 से भी अधिक देशों में है और 10 करोड़ से भी अधिक लोगों को सर्विस दे चुका है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी और कंपनी का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है.
8/10
8- रंजन बजाज (Ranjan Bajaj)
9/10