बिकवाली में मौका, 40% की बंपर तेजी के लिए तैयार ये 5 Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 19, 2024 10:03 AM IST
Stocks to BUY For Long Term: शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. फेडरल रिजर्व की कमेंटरी के बाद निफ्टी 300 अंक टूटकर 23900 तक फिसल गया है. फंडामेंटल आधार पर बाजार अभी करेक्शन मोड में है. यह बाजार लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए गोल्डन चांस लेकर आ रहा है. इस समय क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करें और प्राइस करेक्शन का फायदा उठाएं. मिराए असेट शेयरखान ने अगले 12 महीने के लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पांच स्टॉक्स चुने हैं. इस लिस्ट में HDFC Life, Bharti Airtel, Federal Bank, Ashok Leyland और LT Technology को चुना है. वर्तमान स्तर से 38-40% तक अपसाइड के टारगेट दिए गए हैं.
1/5
HDFC Life Share Price Target
2/5
Airtel Share Price Target
TRENDING NOW
3/5
Federal Bank Share Price Target
4/5
Ashok Leyland Share Price Target
5/5