Zepto Cafe का अलग ऐप होगा लॉन्च, Startup Founder ने खुद बताया क्या है आगे का मेगा प्लान
Zepto के को-फाउंडर आदित पलीचा (Aadit Palicha) ने हाल ही में कहा है कि उनकी कंपनी का क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म Zepto Cafe अब अगले हफ्ते एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च होगा.
Zepto के को-फाउंडर आदित पलीचा (Aadit Palicha) ने हाल ही में कहा है कि उनकी कंपनी का क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म Zepto Cafe अब अगले हफ्ते एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च होगा. उन्होंने लिंक्डइन पर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि कैफे सेवा के तेजी से बढ़ने के कारण इसे एक अलग ऐप के रूप में पेश किया जा रहा है.
आदित पलीचा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम अगले हफ्ते Zepto Cafe का एक अलग ऐप लॉन्च कर रहे हैं! हमारी टीम एक मिनिमम वायबल प्रोडक्ट (MVP) तैयार कर रही है और जल्दी से इसे लॉन्च करने पर ध्यान दे रही है, इसलिए शुरुआत में यह परफेक्ट नहीं हो सकता है, लेकिन जल्दी लॉन्च करना जरूरी था. Zepto Cafe तेजी से बढ़ रहा है, हम हर महीने 100 से ज्यादा कैफे लॉन्च कर रहे हैं और अब 30 हजार से अधिक ऑर्डर हर रोज आ रहे हैं."
Zepto Cafe को अप्रैल 2022 में Zepto के एक हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसे आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने जुलाई 2021 में शुरू किया था. पिछले महीने, Zepto ने मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में अपने 120 से ज्यादा कैफे खोलने की घोषणा की थी और अब हैदराबाद, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों में भी विस्तार की योजना बनाई जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आदित ने आगे कहा, "हमारी कैफे सेवा का रिस्पॉन्स शानदार रहा है और अब Zepto Cafe का अनुमानित एनुअल रन रेट (ARR) GMV 160 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं हमारे डार्क स्टोर नेटवर्क का सिर्फ 15% ही इसका हिस्सा है और यह इकनॉमिक्स सफल साबित हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "जैसे-जैसे हम नए शहरों में विस्तार करेंगे और हर महीने 100 से ज्यादा नए कैफे लॉन्च करेंगे, हम अगले वित्त वर्ष तक 1,000 करोड़ रुपये के ARR तक पहुंच सकते हैं." Zepto Cafe का तेजी से विस्तार और नए ऐप का लॉन्च कंपनी के लिए एक अहम कदम है, जो अपनी क्विक कॉमर्स सेवाओं के जरिए लोगों तक फास्ट और किफायती कैफे सेवा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.
06:46 PM IST