Startups की मदद के लिए DPIIT ने ITC से मिलाया हाथ, जानिए किन स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप (Startup) इकाइयों की मदद के लिए विविध क्षेत्रों में कार्यरत कारोबारी समूह आईटीसी (ITC) लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की है.
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप (Startup) इकाइयों की मदद के लिए विविध क्षेत्रों में कार्यरत कारोबारी समूह आईटीसी (ITC) लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की है.
विभाग ने बुधवार को कहा, “इस साझेदारी के तहत आईटीसी विनिर्माण क्रियान्वयन प्रणालियों (एमईएस) के लिए डिजिटल मंच, विनिर्माण स्थलों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा अवसरों को एकीकृत करने और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्टार्टअप समाधान लाना चाहती है.”
इसमें कहा गया है कि एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो एक साझेदारी के लिए आधार तैयार करेगा. इसके तहत व्यापक बाजार नेटवर्क के साथ आईटीसी का अनुभव और विशेषज्ञता देशभर में स्टार्टअप को समर्थन देने में डीपीआईआईटी की मदद करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “हम स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मजबूत समाधान और परिवर्तनकारी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं.”
स्टार्टअप इंडिया के निदेशक सुमीत कुमार जारंगल ने कहा कि इससे स्टार्टअप इकाइयों को संगठन की व्यावसायिक जरूरतों के अनुसार समाधान निकालने के लिए सुगम बाजार पहुंच प्रदान करने में मदद मिलेगी.
आईटीसी कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि समझौता ज्ञापन विनिर्माण क्षेत्र में भविष्य के लिए तैयार और परिचालन उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए डिजिटल क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करेगा.
06:03 PM IST