Shark Tank India-4: लहंगा अब नहीं महंगा, ये Startup बेच रहा 70% तक सस्ता, Insta-Youtube फॉलोअर्स ने उड़ाए होश
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में दूसरे दिन जो स्टार्टअप (Startup) आया, उसके बिजनेस ने सभी शार्क के होश उड़ा दिए. इस स्टार्टअप का नाम है BL Fabric, जिसकी शुरुआत की है, सूरत, गुजरात के रहने वाले मयूर भरतभाई ने.
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में दूसरे दिन जो स्टार्टअप (Startup) आया, उसके बिजनेस ने सभी शार्क के होश उड़ा दिए. इस स्टार्टअप का नाम है BL Fabric, जिसकी शुरुआत की है, सूरत, गुजरात के रहने वाले मयूर भरतभाई ने. सेट पर आते ही फाउंडर ने अपने एक लहंगे की कीमत सभी शार्क से पूछी और कुणाल बहल का अनुमान उस दाम के सबसे ज्यादा नजदीक रहा. मयूर कहते हैं कि 'लहंगा अब नहीं महंगा.'
यह स्टार्टअप लहंगों में सीक्वेंट वर्क और जरी वर्क करता है. लोग अपना लहंगा कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. अभी यह स्टार्टअप सारा प्रोडक्शन इन-हाउस करता है. मयूर बताते हैं कि उनकी टीम में अभी 25 लोग हैं, जो 200 से भी ज्यादा डिजाइन हैंडल करते हैं. यह स्टार्टअप 65 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच चुका है.
इस्टाग्राम-यूट्यूब देख हैरान हुए शार्क
जब मयूर ने अपने स्टार्टअप के इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और यूट्यूब के सब्सक्राइबर्स की संख्या बताई तो वह हैरान रह गए. इनके इंस्टाग्राम पर करीब 8 लाख फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर करीब 22 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. मयूर हर महीने 20-25 कंटेंट पोस्ट करते हैं और यह सब अकेले ही करते हैं. बता दें कि वह अपना पूरा सोशल मीडिया खुद ही मैनेज करते हैं, बस कैमरा हैंडल करने के लिए एक आदमी रखा है, बाकी सारी एडिटिंग खुद करते हैं.
यूट्यूब का गोल्ड बटन भी मिल चुका है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां तक कि मयूर को यूट्यूब का गोल्ड बटन भी मिला हुआ है. मयूर के एक वीडियो पर 47 मिलियन व्यू हैं, जिसे देखकर सारे जज हैरान रह गए. उस वीडियो पर 1.6 मिलियन तो सिर्फ लाइक थे. ये सब देखकर जज इंप्रेस हो गए. इस पर अमन बोले कमाल के बंदे हो यार. कुणाल बोले क्या जादू करते हो?
2021 में शुरू किया था बिजनेस
मयूर ने 2015 में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद वह अपने भाई के बिजनेस में चले गए, जो गारमेंट्स का बिजनेस करते थे. उनके साथ काम करते हुए वह धीरे-धीरे उनका बिजनेस ऑनलाइन लाए. 2021 में उन्होंने भाई की कंपनी छोड़ी दी और BL Fabric नाम से उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू की. इस बिजनेस के तहत वह अधिकतर सेमी स्टिच लहंगों में डील करते हैं.
मुनाफे वाले स्टार्टअप खड़ा किया
इनका पूरा बिजनेस अभी उनकी वेबसाइट से होता है. उनकी सेल्स तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि वह जो लहंगे बेचते हैं, उन पर वह 60-70 फीसदी तक का डिस्काउंट देते हैं. 2022 में उनकी सेल 1.42 करोड़ रुपये थी, जिसमें 4 फीसदी मुनाफा था. 2023 में उनकी सेल बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें 5 फीसदी मुनाफा रहा. 2024 में सेल 5.25 फीसदी हो गई, जिसमें 3 फीसदी मुनाफा था. इस साल सितंबर तक इस स्टार्टअप ने करीब 5 करोड़ की सेल की है, जिसमें 10 फीसदी मुनाफा है. अनुमान है कि इस साल यानी 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 15-17 करोड़ रुपये रहेगा.
2 फीसदी के बदले मांगे 1 करोड़ रुपये
स्टार्टअप फाउंडर ने अपने बिजनेस के लिए जजों से 50 करोड़ के वैल्युएशन पर 2 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी थी. इस पर नमिता थापर ने तो साफ-साफ कह दिया कि उन्हें अभी फंडिंग नहीं लेनी चाहिए और डील से आउट हो गईं. वहीं विनीता का मानना था कि यह वैल्यू गेम है, ना कि ब्रांड गेम, जिसके चलते वह अभी निवेश नहीं करना चाहती हैं.
रितेश अग्रवाल और कुणाल बहल ने अलग-अलग 5 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग का ऑफर दिया. वहीं अमन गुप्ता ने कहा कि वह जो डील बना रहे थे, वह रॉयल्टी वाली है, इसलिए वह आउट हो रहे हैं. आखिरकार 5 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये देकर रितेश और कुणाल दोनों ने ही इस स्टार्टअप में निवेश किया.
09:51 PM IST