लक्ष्मी डेंटल का IPO 13 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड फिक्स, पैसा लगाने से पहले यहां जानें सभी जरूरी डीटेल्स
Laxmi Dental IPO: कंपनी ने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा.
Laxmi Dental IPO: ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ (Laxmi Dental IPO) 13 जनवरी को खुलेगा. कंपनी ने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का आकार 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है और बिक्री पेशकश (OFS) का साइज 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है.
Laxmi Dental IPO: 15 जनवरी को बंद होगा इश्यू
कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी को इश्यू से 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Bonus Alert: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ने 12 साल बाद किया फ्री शेयर का ऐलान, Q3 मुनाफा 250% बढ़ा
Laxmi Dental IPO: 138 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
7 जनवरी को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू और प्रोमोटर्स- राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. लक्ष्मी डेंटल में प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप की 46.56 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स होल्डिंग 53.44 फीसदी है.
Laxmi Dental IPO: जुटाई रकम का इस्तेमाल
दस्तावेजों के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग, इसकी सब्सिडियरी Bizdent Devices Pvt Ltd में निवेश और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बनेगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लें ये 5 शेयर
Laxmi Dental IPO: कंपनी का बिजनेस
लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental), एक संपूर्ण एंटिग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी है, जिसके पास एक कॉम्प्रिहेंसिव पोर्टफोलियो है जिसमें कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज, ब्रांडेड डेंटल उत्पाद जैसे एलाइनर समाधान और बाल चिकित्सा डेंटल उत्पाद शामिल हैं.
Laxmi Dental IPO: इश्यू मैनेजर
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं और MUFG Intime India Pvt Ltd इसके रजिस्ट्रार हैं. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 2.30% चढ़ा, सालभर में 93% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:12 PM IST