होम » आईपीओ » खाते में पैसा रख लो तैयार, आ रहा है एक PSU कंपनी का IPO, ₹1,000 करोड़ जुटाने की है तैयारी
खाते में पैसा रख लो तैयार, आ रहा है एक PSU कंपनी का IPO, ₹1,000 करोड़ जुटाने की है तैयारी
Maharashtra Natural Gas IPO: BPCL ने 6 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि JV MNGL के लिए कंपनी ने IPO लाने की मंजूरी दे दी है. BPCL बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे SEBI के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.
Maharashtra Natural Gas IPO: IPO मार्केट में निवेश कर कमाई करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. एक और PSU कंपनी मार्केट में अपना IPO लेकर आने की तैयारी में है. महाराष्ट्र नेचुरल गैस (MNGL) का IPO बहुत जल्द मार्केट में एंट्री ले सकता है. MNGL दो महारत्न स्टॉक (Maharatna Stocks) - गेल (GAIL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की ज्वाइंट वेंचर है.
MNGL लाएगी 1000 करोड़ रुपये का IPO
BPCL ने 6 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि JV MNGL के लिए कंपनी ने IPO लाने की मंजूरी दे दी है. BPCL बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे SEBI के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा. इस IPO का इश्यू साइज 1000 करोड़ रुपये का होने वाला है.
MNGL में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
बता दें कि MNGL में BPCL और GAIL की हिस्सेदारी 22.5% (प्रत्येक) है, जबकि IGL की 50% हिस्सेदारी है. कंपनी में बाकी 5% हिस्सेदारी महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के पास है.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.