PM Kisan: पीएम किसान योजना का फायदा चाहिए तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट, वरना नहीं मिलेगा पैसा
PM Kisan 19th Installment: पीएम किसान योजना के तहत अब तक ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है.
PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना- सशक्त किसान, आत्मनिर्भर भारत. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा किसानों को मिलता है. इस योजना में सरकार सालभर में 6,000 रुपये की सहायता किसानों को देती है, जिसके तहत वो खेती से जुड़े अपने खर्चों से निपट सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2,000-2,000 रुपये की किस्त में पैसे मिलते हैं. इसमें छोटे किसान अप्लाई करके इसका फायदा उठा सकते सकते हैं.
11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला फायदा
अभी पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 18वीं किस्त का पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में 5 अक्टूबर, 2024 को जारी किया था. अब 19वीं किस्त का पैसा मिलना है. नए किसानों को 19वीं किस्त के लिए आवेदन देना होगा और इसके लिए रजिस्टर्ड किसानों का eKYC कराना अनिवार्य है. OTP आधारित eKYC को पीएम किसान पोर्टल पर किया जा सकता है. साथ ही नजदीक के CSC सेंटर्स में बायोमैट्रिक के जरिए eKYC कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पाला पड़ने से फसलों में नुकसान की संभावना, किसान अपनाएं सुरक्षा के ये उपाय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है. इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में यह फायदा मिला है. साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों से, 18वीं किस्त में फायदा पाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है.
किन किसानों को मिलता है पीएम किसान का फायदा
पीएम किसान योजना का फायदा पाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखी हुई हैं. बस कुछ किसान ही हैं जो इसका फायदा ले सकते हैं. इस योजना में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के किसान आवदेन कर सकते हैं. लघु और सीमांत किसान परिवार भी आवेदन डाल देते हैं. इस योजना के तहत खेती योग्य भूमि वाले भूमिधारक किसान परिवार अपने नाम पर आवेदन कर सकते हैं.
कौन से डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
आपको पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जमीन के दस्तावेज, बैंक अकाउंट डीटेल्स और नागरिकता प्रमाण पत्र.
05:43 PM IST