वीकली एक्सपायरी के दिन कैसा रहेगा बाजार? ट्रेडर्स के लिए आज इन 20 Stocks में मौका
Stocks to BUY Today: आज विकली एक्सपायरी है. शेयर बाजार का सेट-अप, ट्रेंड और सेंटिमेंट सब कमजोर है. जानिए इस वोलाटाइल मार्केट में ट्रेडर्स को किन स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेट-अप कमजोर है. शॉर्ट टर्म का ट्रेंड बियरिश है. बुधवार को निफ्टी 19 अंक टूटकर 23688 अंकों पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में यह 23500 के नीचे भी फिसला था. आज विकली एक्सपायरी है जिसके कारण वोलाटिलिटी हाई रह सकती है. फेडरल रिजर्व मिनट्स के मुताबिक, इंटरेस्ट रेट कट की रफ्तार थोड़ी धीमी रहेगी. FII की बिकवाली जारी है. कल कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर 7100 करोड़ रुपए की बड़ी बिकवाली विदेशी निवेशकों ने की. SGX Nifty में 50 अंको की गिरावट है जो बाजार के गैप-डाउन के साथ खुलने की तरफ इशारा कर रहा है.
आज के लिए टॉप-20 Stocks
Q3 रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है और आज TCS, TATA ELXSI और IREDA जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है, लेकिन FII का मूड निगेटिव है. बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट और ट्रेंड इस समय न्यूट्रल बना हुआ है. ऐसे बाजार में ट्रेडर्स को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने खास कार्यक्रम 'ट्रेडर्स डायरी' के तहत 20 स्टॉक्स को इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के लिए चुना है. जानिए किन स्टॉक्स को लिस्ट में शामिल किया गया है और इनके क्या टारगेट-स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Zensar Tech - Buy - 815, Stoploss - 780
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FTR
ESCORTS KUBOTA FTR - Buy - 3460, Stoploss - 3330
CLSA ने रेटिंग अपग्रेड कर HOLD से Accumulate कर दिया है और 3775 रुपए का टारगेट दिया गया है.
OPTN
LUPIN 2260 CE@58 - Buy - 72, Stoploss - 48
Techno
Dixon Tech FTR - Sell - 16450, Stoploss - 17150
Funda
Dabur - Buy - 615
अगले 1 साल के लिए
Invest
Britannia - Buy - 5800
अगले 1 साल के लिए
News
Macrotech Developers FTR - Buy - 1380, Stoploss - 1335
Mychoice
Paytm FTR - Sell - 880, Stoploss - 918
ITC FTR - Buy - 464, Stoploss - 447
Indian Hotels FTR - Buy - 864, Stoploss - 830
Best Pick
Dabur - Buy - 615
अगले 1 साल के लिए
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY SWIGGY TARGET 506 Stoploss 485
FUTURES
SELL HINDALCO TAREGET 574 Stoploss 592
OPTIONS
BUY SRF 2360 CE TARGET 81 Stoploss 66
TECHNO
BUY IFB IND TARGET 2089 Stoploss 1966
FUNDA
BUY BAJAJ AUTO TARGET 9335
अगले 1 महीने के लिए
NEWS
BUY ANAND RATHI TARGET 3970 Stoploss 3800
MY CHOICE
BUY MANAPPURAM TARGET 185 Stoploss 177
SELL ADANI PORTS TARGET 1112 Stoploss 1173
BUY INTERGLOBE TARGET 4350 Stoploss 4240
MY BEST
BUY IFB IND TARGET 2089 Stoploss 1966
08:28 AM IST