41% तक का बुलिश टारगेट, खरीदें ये 4 Stocks; बूमिंग सेक्टर का मिलेगा फायदा
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Jan 09, 2025 09:52 AM IST
Stocks to BUY: भारतीय अर्थव्यवस्था में कई ऐसे सेक्टर हैं, जो लगातार बूम कर रहे हैं, या इनमें आगे तेजी दिखने वाली है. ऐसा ही सेक्टर है ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर. ब्रोकरेज फर्म Jefferies लगातार भारतीय ट्रेवल और टूरिज्म सेक्टर पर बुलिश बना हुआ है. रिकॉर्ड वेडिंग सीजन, अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या (FTA Revival), महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन और इंडस्ट्री में सीमित सप्लाई को Jefferies ने प्रमुख ट्रिगर्स बताया है. इस थीम के तहत Indigo, Indian Hotels, GMR Airports, और TBO Tek पर खरीदारी की सिफारिश की गई है, जहां आपको 41% तक का मोटा रिटर्न मिल सकता है.
1/5
Indigo Share Price
Jefferies ने Indigo पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹5100 से बढ़ाकर ₹5260 कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से 23.4% की बढ़त का संकेत देता है. ब्रोकरेज ने कहा कि Indigo का घरेलू एयर ट्रेवल में 60% से अधिक मार्केट शेयर है. Q2FY25 के कमजोर नतीजों के बाद स्टॉक में गिरावट आई थी, लेकिन कंपनी का aggressive capacity addition इसे प्रतिस्पर्धियों से आगे रखेगा. नई एयरपोर्ट सुविधाएं, जैसे नवी मुंबई और नोएडा एयरपोर्ट, डिमांड में बढ़ोतरी का बड़ा कारण बनेंगी. प्रतिस्पर्धी कंपनियों पर उच्च लागत का दबाव बना हुआ है, जो Indigo के लिए सकारात्मक है.
2/5
Indian Hotels Share Price
Indian Hotels को Jefferies ने BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹900 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है, जो 19.7% अपसाइड है. कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ के दम पर प्रीमियम वैल्यूएशन को सपोर्ट कर रही है. मध्यम अवधि में EBITDA और PAT के डबल डिजिट CAGR की उम्मीद है. RevPAR (Revenue Per Available Room) में 10% की ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी का टारगेट पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इंडस्ट्री में Tailwind का बड़ा फायदा मिल रहा है, जिससे Indian Hotels को ग्रोथ में मदद मिल रही है.
TRENDING NOW
3/5
TBO Tek Share Price
Jefferies ने TBO Tek पर भी BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2000 से बढ़ाकर ₹2100 किया है, जो 18.4% अपसाइड का संकेत देता है. कंपनी की Gross Transaction Value (GTV) में 20% CAGR की उम्मीद है. EBITDA और PAT क्रमशः 24% और 31% CAGR से बढ़ने की संभावना है. TBO Tek को होटल व्यवसाय में बढ़ते योगदान से फायदा होगा.
4/5
GMR Airports Share Price
5/5