इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाले इस Startup ने जुटाई करीब ₹19 करोड़ की Funding, जानिए किस-किस ने लगाए हैं पैसे
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाले बेंगलुरु के स्टार्टअप Moonrider ने अगस्त 2023 में बिजनेस शुरू किया था. हाल ही में कंपनी ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 2.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 19 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाले बेंगलुरु के स्टार्टअप Moonrider ने अगस्त 2023 में बिजनेस शुरू किया था. हाल ही में कंपनी ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 2.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 19 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व AdvantEdge Founders और Micelio Technology Fund ने किया, जिसमें कुछ एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया.
कंपनी का कहना है कि फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश के लिए होगा, ताकि भारत के कृषि क्षेत्र को सस्ती और टिकाऊ तकनीक से मदद मिल सके.
Moonrider की शुरुआत अनूप श्रीकांतस्वामी और रवि कुलकर्णी ने की. रवि का अनुभव Volvo Group, Ola Electric और Olectra BYD जैसी कंपनियों में रहा है. फाउंडर्स इस स्टार्टअप को किसानों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को सस्ती और अधिक लाभकारी बनाने का लक्ष्य रखते हैं. फंडिंग का उपयोग ट्रैक्टर की इंजीनियरिंग, सॉफ़्टवेयर और बैटरी तकनीकी में सुधार करने के लिए किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AdvantEdge Founders के कुणाल खट्टर ने कहा, "हमारा फंड इस बात पर केंद्रित है कि हम आंतरिक दहन इंजन से इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तन को तेज कर सकें, और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर इस दिशा में अगला कदम है क्योंकि ये 50% तक सस्ते होते हैं." यह बयान इस बात को दिखाता है कि पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों की आवश्यकता है, जबकि भारतीय कृषि बाजार अभी भी मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन पर निर्भर है.
Moonrider के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को छोटे किसान और बड़े फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ऑपरेशनल खर्चों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस स्टार्टअप ने अपनी खुद की बैटरी तकनीक विकसित की है और इसके लिए पहले ही पेटेंट दाखिल कर दिया है, जो इनोवेशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है.
इस तकनीक के जरिए Moonrider ने डीजल ट्रैक्टरों के साथ मूल्य समानता हासिल की है, जो भारत के प्रतिस्पर्धी कृषि बाजार में इसकी सफलता के लिए अहम है. Moonrider के सह-संस्थापक और CEO अनूप श्रीकांतस्वामी ने कहा, “हमारे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर विभिन्न कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो किसानों की आय को बढ़ाने, और जलवायु के अनुकूल कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, "हाल के महीनों में, हमने भारत और विदेशों में प्रमुख कृषि कंपनियों और फ्लीट ऑपरेटरों के साथ मजबूत साझेदारी की है. हम अपनी सामूहिक विशेषज्ञता का उपयोग करके विश्व स्तरीय समाधान विकसित करना चाहते हैं, जो उत्पादकता को बढ़ाए."
07:22 PM IST