43 लीटर बूटस्पेस और 200 km तक की रेंज...खरीदने के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परफेक्ट च्वाइस
Written By: तनुजा यादव
Tue, Dec 31, 2024 03:43 PM IST
Electric Scooter With Boot space: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रौनक खूब छाई हुई है. आम लोगों की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति काफी प्यार और रुचि दिखाई जा रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) बड़ी कंपनी बनकर उभरी है. ओला के अलावा इस मार्केट में एथर एनर्जी, ओकाया, लैक्ट्रिक्स जैसी कंपनियां भी उपलब्ध है. ये कंपनियां लगातार ईवी पोर्टफोलियो को बढ़ा रही हैं और नए-नए प्रोडक्ट्स को पेश कर रही हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक खास फीचर बूटस्पेस का होता है. बूटस्पेस यानी कि एक ऐसी जगह है, जहां सामान रखने का बढ़िया स्पेस मिल जाए. यहां हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं, जिनमें दमदार बूटस्पेस मिलता है.