Bharat Mobility में होगा धमाका! Maruti पेश करेगी अपनी पहली EV,फ्यूचर विजन का होगा खुलासा
कंपनी पहले ही अपने पहले इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दे चुकी है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara होगी, जो Grand Vitara का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा. अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ब्लूप्रिंट पेश किया है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में एंट्री करने वाली है. मार्केट में जब पहले से ईवी कंपिटिशन बढ़ गया है और टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट को लीड कर रही हैं. ऐसे में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) इस साल लॉन्च होगी. कंपनी पहले ही अपने पहले इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दे चुकी है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara होगी, जो Grand Vitara का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा. अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ब्लूप्रिंट पेश किया है. कंपनी ‘e For Me’ को अनवील किया है, जो भारत में कंपनी के इलेक्ट्रिक फ्यूचर के विजन को दिखाता है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में होगा खुलासा
कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट के ब्लूप्रिंट की तो जानकारी दे दी है लेकिन इसकी फुल डीटेल भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2025) में दी जाएगी. कंपनी ईवी डेवलेपमेंट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम को डेवलेप करने करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी देगी.
‘e For Me’ विजन को डुअल पावर्ड फ्यूचर के साथ पेश किया जाएगा. ये विजन कंज्यूमर सेंट्रिक होगा और इसे डुअल प्रोन्ज्ड स्ट्रैटेजी के साथ पेश किया जाएगा. इसमें इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम पर भी फोकस किया जाएगा.
ये है कंपनी की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल की यात्रा e Vitara के साथ शुरू होगी. ये कंपनी की सबसे पहली eBorn SUV होगी. ये कार कंपनी के नए चैप्टर की शुरुआत होगी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलेप करने के कंपनी के वादे को पूरा करेगी. ये कार खास तौर पर इंडियन कंज्यूमर के लिए तैयार की गई है. ये कार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश की जाएगी.
इसके अलावा कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम पर होगा. मौजूदा समय में कई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूद हैं लेकिन जब सर्विस की बात आती है तो ज्यादातर कंपनियों के फुटप्रिंट उतने विस्तार से नहीं फैले हैं. लेकिन मारुति सुजुकी ईवी प्रोडक्ट्स के साथ इकोसिस्टम पर भी काम कर रही है. इसके लिए कंपनी बड़े स्तर पर इकोसिस्टम तैयार कर रही है, जिससे ईवी को खरीदना बहुत आसान हो जाएगा.
09:38 AM IST