बाजार खुलने से पहले 10 शेयरों की लिस्ट तैयार; साल के आखिरी दिन इन स्टॉक्स में दिखेगा तगड़ा एक्शन
खबरों के दम पर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से निवेशक या ट्रेडर की रडार पर रह सकते हैं. ये 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के दम पर या तो गिरावट या फिर तेजी देखने को मिल सकती है.
Stocks In News: आज साल 2024 का आखिरी दिन है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार आज भी खुलेंगे. भारतीय शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी, ये तो मार्केट खुलने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन मार्केट में आज कई ऐसे शेयर हैं, जहां दमदार या तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. 31 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में एक्शन के दौरान 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां खबरों के दम पर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से निवेशक या ट्रेडर की रडार पर रह सकते हैं. ये 10 शेयर ऐसे हैं, जहां खबरों के दम पर या तो गिरावट या फिर तेजी देखने को मिल सकती है.
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
1. Lupin
Diabetes पोर्टफोलियो का विस्तार किया
Eli Lilly and company से Huminsulin का अधिग्रहण किया
मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन करार के तहत अधिग्रहण किया
2. Easy Trip Planner
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज कंपनी में 780 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर Nishant Pitti बची हुई 14.21% हिस्सा बेचेंगे
फ्लोर प्राइस Rs 15.6/शेयर (8.5% Discount)
3. Mazagon Dock Shipbuilders
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से `1990 करोड़ का आर्डर मिला
DRDO के लिए Air Independent Propulsion Plug के कंस्ट्रक्शन के लिए आर्डर
4. Hindalco Industries
कंपनी को ओडिशा स्थित Meenakshi Coal Mine मिली
कोल मिनिस्ट्री के Vesting Order के तहत मिली माइन
माइन की सालाना Peak Rated Capacity 12 million tonnes
2028 से कोल् प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद
5. RVNL
सेंट्रल रेलवे से `137 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 Bidder घोषित
Bhusaval से Khandwa सेक्शन के बीच EPC मोड के तहत ट्रैक्शन सुबस्तिओं के लिए प्रोजेक्ट
6. ITC
NCLT ऑर्डर के मिलने के 60 दिनों के अंदर ITC होटल को लिस्ट करेगी
NCLT से आर्डर 16 दिसंबर को मिला
कंपनी और ITC होटल्स ट्रेडमार्क लाइसेंस एग्रीमेंट करेंगे
7. CESC
Noida Power company ने सब्सिडियरी को 300MW Wind-Solar Hybrid Power के सप्लाई के लिए LoA मिला
8. Camlin Fine Sciences
2 जानवरों को बोर्ड बैठक में राइट इश्यू के टर्म्स पर विचार
राइट इश्यू के ज़रिए 225cr जुटाने को बोर्ड से मंज़ूरी मिल चुकी हैं
9. R K Swamy
प्रमोटर्स ने Evanston Pioneer Fund से 3.56% हिस्सा ख़रीदा
249.64 के भाव में हिस्सा ख़रीदा
27 दिसंबर को सौदा पूरा हुआ
10. JM FINANCIAL
प्रमोटर जेएम फाइनेंशियल एंड इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी सर्विस ने खरीदे 27 लाख शेयर
08:37 AM IST