10 Stocks की लिस्ट तैयार; खबरों के दम पर दिखेगा तगड़ा एक्शन, बाजार खुलने से पहले करें चेक
इस लिस्ट में 10 ऐसे शेयरों को शामिल किया गया है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks In News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में एक्शन के बीच अलग-अलग शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां 10 शेयरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 10 ऐसे शेयरों को शामिल किया गया है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से ट्रेडिंग के लिए पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं. खबरों के दम पर इन शेयरों को अपनी रडार पर रखा जा सकता है.
इन शेयरों पर रखें नजर
1. Jubilant Food
Coca-Cola India के साथ स्पार्कलिंग बेवरेज पोर्टफोलियो खरीद के लिए MoU किया
मास्टर एग्रीमेंट 1st April 2025 को एक्सेक्यूटे किया जाएगा
2. Aarti Pharma
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ABAKKUS ASSET MANAGER BOUGHT 10.7L SHARES AT 575/SHARE (1.2% STAKE)
साइज - 61Cr
3. INDUSIND BANK
बैंक ने 1573 करोड़ बकाया वाले MFI retail loan pool को 100% कैश बेसिस पर बिक्री के लिए रखा
यह लोन्स बैंक के outstanding microfinance पोर्टफोलियो का 4.8% हिस्सा
कंपनी के कुल microfinance बुक की वैल्यू 32,723cr
4. Dixon Technologies (India)
सब्सि़डियरी ने Cellecor Gadgets के साथ करार किया
Cellecor के लिए रेफ्रिजरेटर और उसके संबंधित कंपोनेंट के निर्माण के लिए करार
5. Gensol Engineering
NTPC Renewable Energy से `897 Cr का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला
6. Power Mech Projects
कंपनी को Jaiprakash Power Ventures से `186 Cr का ऑर्डर मिला
7. Choice International
कंपनी को SEBI से म्यूच्यूअल फंड शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली
SEBI से AMC म्यूचुअल sponsoring/सेटिंग के लिए मंजूरी मिली
8. JSW Group/ Hind Copper (Reports)
JSW group ने Hindustan copper के दो copper mine को खरीदने के लिए बोली जीती
झारखण्ड में स्थित माइन के लिए बोई जीती
JSW ग्रुप के मेटल कारोबार में अब copper की एंट्री
9. Lemon Tree Hotels
बापणे, महाराष्ट्र में 76 रुम होटल के लिए लाइसेंस करार
होटल FY2026 तक खुलने की उम्मीद
10. Interarch Building Products (Reports)
कंपनी टाटा ग्रुप के लिथियम बैटरी प्लांट के लिए बोली लगाएगी
Agratas गुजरात में 20 GWh lithium battery cell factory सेट उप कर रही
08:54 AM IST