स्मॉलकैप फार्मा कंपनी ने पहली बार किया Stock Split का ऐलान, 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर, आपके पास है?
Pharma Stocks: शुक्रवार (27 दिसंबर) को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार बताया कि कंपनी के बोर्ड ने लिक्विडिटी में सुधार के लिए 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी. कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है.
![स्मॉलकैप फार्मा कंपनी ने पहली बार किया Stock Split का ऐलान, 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर, आपके पास है?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/12/27/205494-stock-split.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Pharma Stocks: स्मॉलकैप फार्मास्युटिकल कंपनी आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड (IOL CHEMICALS & PHARMACEUTICALS) स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है. शुक्रवार (27 दिसंबर) को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार बताया कि कंपनी के बोर्ड ने लिक्विडिटी में सुधार के लिए 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी. कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य आम तौर पर शेयरों को अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्टिडिटी बढ़ाना होता है. शुक्रवार को शेयर 0.34% की गिरावट के साथ 409.95 रुपये पर बंद हुआ.
स्टॉक स्प्लिट क्या है?
स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है, जिससे एक शेयर के बदले निवेशकों को ज्यादा शेयर मिलते हैं. यह प्रक्रिया शेयर की कीमत को कम कर देती है, लेकिन निवेशक के कुल निवेश की वैल्यू वही रहती है. इससे कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू और निवेशकों की हिस्सेदारी उतनी ही रहती है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के बाद Defence PSU Stock हुआ रॉकेट, 5% का लगा अपर सर्किट, सालभर में 125% रिटर्न
IOL Chemicals stock split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि स्प्लिट से पहले हर एक शेयर का फेस वैल्यू ₹10 था, स्प्लिट के बाद हर ₹10 के एक शेयर को ₹2 के 5 शेयरों में विभाजित कर दिया जाएगा. अगर आपके पास पहले ₹10 का 1 शेयर था, तो अब आपके पास ₹2 फेस वैल्यू के 5 शेयर हो जाएंगे. आपके शेयरों की कुल कीमत (Value) में कोई बदलाव नहीं होगा. केवल शेयरों की संख्या और उनका फेस वैल्यू बदल जाएगा.
ये भी पढ़ें- स्टार सीमेंट के शेयर में 8% का उछाल, Ultratech खरीदेगी 8.69% हिस्सेदारी, इतने करोड़ में होगा सौदा
स्टॉक स्प्लिट का फायदा
- शेयर सस्ते हो जाते हैं: छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है.
- लिक्विडिटी बढ़ती है: ज्यादा लोग शेयर खरीदते-बेचते हैं, जिससे ट्रेडिंग बढ़ती है.
- निवेशक बढ़ते हैं: ज्यादा निवेशक आकर्षित होते हैं क्योंकि शेयर की कीमत अब ज्यादा लोगों की पहुंच में होती है.
08:23 PM IST