महारत्न कंपनी पर बड़ा अपडेट, ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलप करने के लिए बनाई स्पेशल यूनिट, 2 साल में 314% रिटर्न
PFC Share: मुद्रा-1 ट्रांसमिशन लि. (Mundra I Transmission Ltd) की परियोजना गुजरात के मुद्रा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया विनिर्माण क्षमता को बिजली की आपूर्ति करेगी.
PFC Share: सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) पर बड़ा अपडेट है. महारत्न कंपनी (Maharatna Company) की यूनिट पीएफसी कंसल्टिंग (PFC Consulting) ने पावर ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए विशेष उद्देश्यीय इकाई का गठन किया है. शुक्रवार (27 दिसंबर) महारत्न पीएसयू का स्टॉक 2.39% की गिरावट के साथ 452 रुपये पर बंद हुआ.
पीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मुद्रा-1 ट्रांसमिशन लि. (Mundra I Transmission Ltd) की परियोजना गुजरात के मुद्रा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया विनिर्माण क्षमता को बिजली की आपूर्ति करेगी. पीएफसी कंसल्टिंग लि. (PFCCL) को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने को ट्रांसमिशन सर्विस प्रोवाइडर (TSP) के रूप में बोलीदाता के चयन के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के बाद Defence PSU Stock हुआ रॉकेट, 5% का लगा अपर सर्किट, सालभर में 125% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रांसमिशन योजना विकसित करने के लिए एसपीवी को पीएफसीसीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के रूप में शामिल किया गया है. बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एसपीवी सफल बोलीदाता को हस्तांतरित कर दी जाएगी. बोली प्रक्रिया के माध्यम से चयनित सफल बोलीदाता परियोजना का विकास करेगा.
PFC Share: 2 साल में 314% रिटर्न
महारत्न कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल शेयर अब तक 14% से ज्यादा बढ़ा है. जबकि बीते एक साल में शेयर में 17% का उछाल आया है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने निवेशकों को 314% और 3 वर्ष में 378% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- स्टार सीमेंट के शेयर में 8% का उछाल, Ultratech खरीदेगी 8.69% हिस्सेदारी, इतने करोड़ में होगा सौदा
07:43 PM IST