Zomato, RITES समेत इन 10 शेयरों में खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन, बाजार खुलने के बाद रखें नजर
इस खबर में 10 ऐसे शेयरों को रखा गया है, जहां उनके साथ आई खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. हालांकि बाजार खुलने के बाद ये एक्शन दिखाई देगा.
Stocks in News: शेयर बाजार में कई सारी कंपनियां लिस्टेड हैं और खबरों के दम पर इन कंपनियों के स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है. ठीक ऐसे ही यहां हम 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आज (3 जनवरी) के ट्रेडिंग सेशन के दौरान तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में खबरों के दम पर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. हालांकि ये शेयर खबरों के लिहाज से ट्रेडर्स या निवेशकों की रडार पर रह सकते हैं. इस खबर में 10 ऐसे शेयरों को रखा गया है, जहां उनके साथ आई खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. हालांकि बाजार खुलने के बाद ये एक्शन दिखाई देगा.
खबरों वाले शेयर
1. Hero Motocorp
अनुमान से कम दिसंबर बिक्री आंकड़ें
कुल बिक्री 18% घटकर 3.24 Lakh (Est 3.50 Lakh)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Bank Of Maharashtra & Capital Small Finance Bank
Bank Of Maharashtra
कुल डिपॉजिट 13.5% बढ़कर ~2.79 Lk Cr (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 21.2% बढ़कर ~2.29 Lk Cr (YoY)
CASA डिपॉजिट 11.50% बढ़कर ~1.23 Lk Cr (YoY)
कुल बिजनेस 16.87% बढ़कर ~4.34 Lk Cr (YoY)
Capital Small Finance Bank
31 दिसंबर तक ग्रॉस एडवांसेस 19.2% बढ़कर `6,816 CR (YoY)
कुल डिपॉजिट 12.0% बढ़कर `8,384 CR (YoY)
ग्रॉस NPA 2.61% से बढ़कर 2.67% (QoQ)
3. V2 Retail
मजबूत तिमाही बिज़नेस अपडेट
Q3 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 58% बढ़कर `591.03 Cr (YoY)
Same store sales growth of 25%
4. Avenue Supermart
Q3 mein स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17.5% बढ़कर ~15,565 Cr (yoy)
31 दिसंबर तक कुल स्टोर की संख्या 387
5. HINDUSTAN ZINC
Q3 में Mined Metal प्रोडक्शन 2% गिरकर 2.65 लाख टन (YoY)
Saleable Metal प्रोडक्शन बिना बदलाव के 2.59 लाख टन (YoY)
Refined Lead प्रोडक्शन 56000 टन से घटकर 55000 टन (YoY)
Silver प्रोडक्शन 18% घटकर 160 टन (YoY)
Wind Power प्रोडक्शन 14% घटकर 47 मिलियन यूनिट्स (YoY)
6. MOIL
सबसे बेहतर Q3 अपडेट
Q3 बिक्री 3.88 लाख टन, +13% (YOY)
Q3 manganese ore उत्पादन 4.6 लाख टन
7. WOCKHARDT
CDSCO ने नई पीढ़ी की ओरल एंटीबायोटिक MiqnafR मिक्नाफ® (नेफिथ्रोमाइसिन) को मंजूरी दी
जल्द ही MiqnafR को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना
CDSCO: Central Drugs Standard Control Organization
8. BIOCON
सब्सिडियरी को Tacrolimus capsule के लिए NMPA, China से मंजूरी मिली
NMPA: National Medical Products Administration
9. RITES
SAIL, भिलाई स्टील प्लांट से `69.78 Cr का ऑर्डर मिला
3 साल के लिए 43 लोकोमोटिव रिपेयर का कॉन्ट्रैक्ट
10. Zomato
Blinkit ने 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की
गुरुग्राम से शुरुआत हुई
08:45 AM IST