Rythu Bharosa Scheme: किसानों को नए साल का तोहफा, हर साल ₹12,000 देगी सरकार, इस दिन शुरू होगी योजना
Rythu Bharosa Scheme: किसानों को 'रायथु भरोसा योजना' के तहत प्रति एकड़ सालाना 12,000 रुपये मिलेंगे.
Rythu Bharosa Scheme: तेलंगाना के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना में किसानों को 'रायथु भरोसा योजना' (Rythu Bharosa scheme) के तहत प्रति एकड़ सालाना 12,000 रुपये मिलेंगे. तेलंगाना सरकार ने इस योजना के तहत कैश बेनिफिट में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. राज्य में किसानों के लिए ‘रायथु भरोसा’ निवेश सहायता योजना 26 जनवरी से शुरू किया जाएगा.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किसानों को प्रति एकड़ 12 हजार रुपये सालाना देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, भूमिहीन कृषि मजदूरों के परिवारों को नई शुरू की गई इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना (Indiramma Atmeeya Bharosa scheme) के तहत प्रतिवर्ष समान राशि मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: कृषि मंत्री ने बजट से पहले राज्यों से मांगे सुझाव, इन योजनाओं की समीक्षा की
'रायथु भरोसा' योजना क्या है? (What is Rythu Bharosa scheme?)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'रायथु भरोसा' (Rythu Bharosa) पहल का उद्देश्य किसानों को कृषि भूमि के लिए प्रति एकड़ 12,000 रुपये का डायरेक्ट कैश बेनिफिट प्रदान करके सहायता देना है. वंत रेड्डी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि उनकी सरकार किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपये की राशि देगी. लेकिन, अब सीएम ने इसे संशोधित करते हुए 12,000 रुपये करने की बात कही है. यह भारत राष्ट्र समिति (BRS) की पिछली सरकार की Rythu Bandhu योजना के तहत किसानों को मिल रही सहायता से 2,000 रुपये अधिक है.
इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना क्या है?
इसके अलावा, भूमिहीन कृषि मजदूरों के परिवारों को नई शुरू की गई इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा योजना (Indiramma Atmeeya Bharosa scheme) के तहत प्रतिवर्ष समान राशि मिलेगी. भूमिहीन कृषि परिवारों को इस योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब सब्जी, फल और मसाले का भी होगा बीमा, किसानों को नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
कब से शुरू होगी योजना?
Rythu Bharosa और Indiramma Atmeeya Bharosa और नए राशन कार्ड की तीनों योजनाएं 26 जनवरी 2025 से लागू होंगी. संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ये पहल की जा रही है.
किसे मिलेगा योजना का फायदा
कृषि में लगे सभी किसानों को रायथु भरोसा (Rythu Bharosa) के तहत कवर किया जाएगा. बिना किसी शर्त के खेती योग्य प्रत्येक एकड़ भूमि के लिए निवेश सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: मशरूम उत्पादन ने संवारी ज़िंदगी, समूह बनाकर कर महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर
कौन पात्र नहीं होगा?
कृषि के लिए अनुपयुक्त भूमि जैसे खनन, पहाड़ियों, रियल एस्टेट उपक्रमों, सड़कों, आवासीय, औद्योगिक या वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि, नहर-परिवर्तित भूमि या अलग-अलग परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि रायथु भरोसा (Rythu Bharosa) के लिए पात्र नहीं होगी.
11:03 AM IST