सरसों की बीमारियों की समय पर करें पहचान, रोकथाम के लिए ये उपाए अपनाएं किसान
Mustard Cultivation: किसान सरसों में बीमारी की समय रहते अच्छी तरह पहचान कर उनका आसानी से रोकथाम कर सकते हैं.
Mustard Cultivation: सरसों रबी में उगाई जाने वाली फसलों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. सरसों वर्गीय फसलों के तहत तोरिया, राई, भूरी व पीली सरसों आती हैं. हरियाणा में सरसों मुख्य रूप से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, हिसार, सिरसा, भिवानी व मेवात जिलों में बोई जाती है. किसान सरसों उगाकर कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान सरसों में बीमारी की समय रहते अच्छी तरह पहचान कर उनका आसानी से रोकथाम कर सकते हैं. यह सलाह चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दी है. उन्होंने इस समय फसल पर आने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए दी है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक अगेती व पिछेती सरसों की फसल में कई प्रकार की बीमारियो का प्रकोप हो सकता है, जिनकी किसान समय पर पहचान कर रोकथाम कर फसल से ज्यादा पैदावार हासिल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसान फसल की बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जाने वाले छिड़काव सदैव शाम को 3 बजे के बाद करें ताकि मधुमक्खियों को कोई नुकसान हो, जो उपज बढ़ाने में सहायक होती है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब सब्जी, फल और मसाले का भी होगा बीमा, किसानों को नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तिलहन विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार सरसों की फसल में कमई बीमारियों का प्रकोप होने का खतरा रहता है, जिसके चलते इसकी पैदावार में कमी आ जाती है. इसलिए किसानों को फसल की अच्छी उपज हासिल करने के लिए इन बीमारियों को समय से पहचानना बहुत जरूरी है. सरसों की फसल की मुख्य बीमारियों की पहचान कर उनकी रोकथाम के लिए किसान विश्वविद्यालय द्वारा सिफारिश किए गए फफूंदनाशकों ही इस्तेमाल करें ताकि बीमारी का सही समय पर उचित प्रबंध हो सके.
सरसों की मुख्य बीमारी और लक्ष्ण
अल्टरनेरिया ब्लाइट- सरसों की फसल की यह मुख्य बीमारी है. इस बीमारी में पौधे के पत्तों व फलियों पर गोल व भूरे रंग के धब्बे बनते हैं. कुछ दिन बाद इन धब्बों का रंग काला हो जाता है और पत्ते पर गोल धब्बे दिखाई देने लगते हैं.
फुलिया या डाउनी मिल्डू
इश बीमारी से पत्तियों की निचली सतह पर भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं और धब्बों का ऊपरी भाग पीला पड़ जाता है या इन धब्बों पर चूर्ण सा बन जाता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: मशरूम उत्पादन ने संवारी ज़िंदगी, समूह बनाकर कर महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर
सफेद रतुआ
सरसों की इस बीमारी से पत्तियों पर सफेद और क्रीम रंग के छोटे धब्बे से प्रकट होते हैं. इससे तने और फूल बेढंग आकार के हो जाते हैं जिसे स्टैग हैड कहते हैं. यह बीमारी ज्यादा पछेती फसल में अधिक होती है.
तनागलन
तनागलन रोग में तनों पर लम्बे आकार के भूरे जल शक्ति धब्बे बनते हैं जिन पर बाद में सफेद फफूंद की तरह बन जाती है. ये लक्ष्ण पत्तियों व टहनियों पर भी नजर आ सकते हैं और फूल आने पर फलियां बनने पर इस रोग का अधिक आक्रमण दिखाई देता है, जिससे तने टूट जाते हैं और तनों के भीतर काले रंग के पिण्ड बनते हैं.
ऐसे करें बीमारियों की रोकथाम
वैज्ञानिकों के अनुसार, सरसों की अल्टरनेरिया ब्लाइट, फुलिया और शपेद रतुआ बीमारी के लक्ष्ण नजर आते ही 600 ग्राम मैंकोजेब को 250 से 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतर पर 3 से 4 बार छिड़काव करें. इसी प्रकार तनागलन रोग के लिए 2 ग्राम कार्बेन्जाजिम प्रति किग्रा बीज के हिसाब से बीज उपचार करें. जिन क्षेत्रों में तना गलन रोग का प्रकोप हर साल होता है वहां सिंचाई के 45 से 50 दिन और 65 से 70 दिन के बाद कार्बेन्डाजिम का 0.1% की दर से 2 बार छिड़काव करें.
10:35 AM IST