5 साल में 25,000% का धमाका रिटर्न दिया, अब कंपनी देगी फ्री शेयर, जानें किसे मिलेगा फायदा
Bonus Share: Algoquant Fintech Limited ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी. यह बोनस योजना 1:2 के अनुपात में होगी, यानी हर दो शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा.
Bonus Share: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार परफॉर्म किया है, और अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. और कई कंपनियां अपना शेयर लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए निवेशकों को बोनस शेयर भी जारी करती हैं. ऐसी ही एक SmallCap कंपनी है Algoquant Fintech. कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है. इस शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 25,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Algoquant Fintech Bonus Share
Algoquant Fintech Limited ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी. यह बोनस योजना 1:2 के अनुपात में होगी, यानी हर दो शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. इसके लिए कंपनी ने 8 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
किसको मिलेगा फायदा?
कंपनी के अनुसार, 8 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस तारीख तक जो भी निवेशक कंपनी के शेयर धारक होंगे, उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा. चूंकि कंपनी ने Bonus Issue के लिए अपनी रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी, 2025 को चुना है, तो इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. बोनस या डिविडेंड के दौरान कंपनियां रिकॉर्ड डेट देती हैं. इस तारीख पर कंपनी के रिकॉर्ड में जिन शेयरहोल्डर्स के नाम होते हैं, उन्हें ही इस इशू का फायदा मिलता है.
Algoquant Fintech Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Algoquant Fintech का शेयर दोपहर 12:30 बजे के आसपास 2% की तेजी के साथ 1512 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 दिनों में ये 7%, 1 महीने में 18% और 6 महीनों में 27% और 1 साल में 38% का रिटर्न दिया है. वहीं, Algoquant Fintech ने पिछले 5 सालों में 25,000% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बोनस की घोषणा के बाद बाजार में कंपनी के शेयरों में और उत्साह देखने को मिल सकता है.
यह बोनस स्कीम Growth Securities Private Limited, Algoquant Investments Private Limited और Algoquant Fintech Limited के बीच हुए मर्जर और पुनर्गठन का हिस्सा है. इस योजना को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा 3 अक्टूबर 2024 को मंजूरी दी गई थी.
12:42 PM IST