Weather Alert: दिल्ली वालों तैयार रहो, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, अगले सप्ताह 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह ठिठुरन और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि तापमान तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है.
इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों को अभी इस ठंड से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. अगले सप्ताह ठिठुरन और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि तापमान तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो आज बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इन दो दिनों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और 10 जनवरी को 5 डिग्री तक पहुंच सकता हैं. हालांकि अधिकतम तापमान इस बीच 16 और 18 डिग्री तक रह सकता है. 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, ऐसे में उत्तर भारत के कई इलाकों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को बारिश का अनुमान लगाया है. इस बीच दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है. लगातार बादल छाए रहने और धूप कम निकलने के कारण कई स्थानों पर ठंड की स्थिति रहेगी. IMD के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में ठंड के और बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में अब 322 है AQI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा समय में सर्दी के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता भी खराब है. केंद्र सरकार के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 तक पहुंच गया है. हालांकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक्यूआई थोड़ा बेहतर है. इनमें से क्रमशः 176, 192, 212, 229 और 196 है. ऐसे माहौल में बच्चों और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों को लंबे समय तक बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है.
Input- IANS
09:51 AM IST