तैयार रहिए…दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तूफानी बारिश का Yellow Alert, जानिए 31 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तेज हवाओं और तूफानी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा.
दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने 3 दिनों की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली वालों तेज बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा. यानी बारिश के बाद आप घने कोहरे और कंपकपाती ठंड के लिए तैयार रहिए.
29 से 31 दिसंबर में घने कोहरे के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि उस दौरान न्यूनतम तापमान भी तकरीबन 3 से 4 डिग्री बढ़ जाएगा. इसके बाद वह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री बने रहने की संभावना है. इसके बाद 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
31 दिसंबर को 6 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 30 दिसंबर को भी घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है.
TRENDING NOW
साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
10:31 AM IST