बाजार खुलने के बाद इस टेक्सटाइल स्टॉक पर रखें नजर, ओडिशा सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 38% रिटर्न
Mafatlal Industries Order: मफतलाल इंडस्ट्रीज को ओडिशा सरकार से 60 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
Mafatlal Industries Order: टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ओडिशा सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. 120 साल पुरानी मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अरविंद मफतलाल ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
Mafatlal Industries Order: 60.7 करोड़ रुपए होगी ऑर्डर की कुल कीमत
मफतलाल इंडस्ट्रीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर में ओडिशा राज्य के कई सरकारी स्कूलों और राज्य चिकित्सा निगम नेटवर्क को सैनिटरी नैपकिन की सप्लाई शामिल है ताकि स्कूली लड़कियों को स्वच्छता में मदद और बढ़ावा मिल सके. इस ऑर्डर की कुल कीमत 60.7 करोड़ रुपये होगी. कंपनी के मुताबिक यह ऑर्डर अगली तीन से चार तिमाहियों में पूरा किया जाएगा.
Mafatlal Industries Order: दूसरी तिमाही में गिरा था नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मफतलाल इंडस्ट्रीज की नेट सेल्स 222.62 फीसदी बढ़कर 995.48 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 308.56 करोड़ रुपए थी. हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4.59 फीसदी की गिरावट आई है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 20.93 करोड़ रुपए से घटकर 19.97 करोड़ रुपए घट गया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 15.57 फीसदी बढ़कर 32.29 करोड़ रुपए हो गया है.
Mafatlal Industries Order: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 38.30% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मफतलाल इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को BSE पर 0.26% या 0.50 अंकों की तेजी के साथ 193.20 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 220.95 रुपए और 52 वीक लो 97.20 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 37.46% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 8.31 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 38.30% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.39 हजार करोड़ रुपए है.
10:00 PM IST