Mamata Machinery IPO: बाजार में आते ही छाया, 5% का लगा अपर सर्किट, निवेशकों को डबल से ज्यादा मुनाफा
Mamata Machinery IPO Listing: Mamata Machinery के साथ कुल 5 आईपीओ खुले थे, जिसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन भी इसी कंपनी को मिला और सबसे बड़े प्रीमियम पर लिस्टिंग भी इसकी ही हुई है.
Mamata Machinery IPO Listing: पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी Mamata Machinery का IPO आज शुक्रवार (27 दिसंबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है और आईपीओ की दमदार लिस्टिंग हुई है. शेयर का भाव इशू प्राइस से डबल से भी ज्यादा हो गया है. Mamata Machinery के साथ कुल 5 आईपीओ खुले थे, जिसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन भी इसी कंपनी को मिला और सबसे बड़े प्रीमियम पर लिस्टिंग भी इसकी ही हुई है.
Mamata Machinery IPO Listing
Mamata Machinery IPO का छोटा साइज था, छोटा भाव और कम मार्केट कैप होने के चलते इसके ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग की उम्मीद वैसे भी थी. कंपनी ने इशू प्राइस 243 रुपये रखा था, इसके बदले शेयर 600 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जोकि 147% का प्रीमियम है. Mamata Machinery Share Price BSE और NSE पर 147% प्रीमियम के साथ 600 पर लिस्ट हुआ. इसके बाद शेयर में 159% की तेजी आई और इसका भाव 630 रुपये के स्तर पर गया.
Mamata Machinery IPO Details
पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार तक कुल 194.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 51,78,227 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,00,94,81,802 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 274.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 235.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
ममता मशीनरी के आईपीओ के लिए 230-243 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. ऊपरी मूल्य दायरे पर इस इशू का आकार 179 करोड़ रुपये होगा. आईपीओ के तहत प्रवर्तकों की तरफ से 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है.
कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 53 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे. ममता मशीनरी पैकेजिंग उद्योग के लिए मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन सेवाएं देती है. कंपनी अपनी मशीनें ‘Wega’ और ‘WIN’ ब्रांड नामों के तहत बेचती है.
11:28 AM IST