BMW में बैठकर भी अपनी कार को याद किया करते थे मनमोहन सिंह; पत्नी की मदद से खरीदा था ये मॉडल
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है और अगले दिन के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. डॉ. मनमोहन सिंह ने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली है. उनकी उम्र 92 साल थी और तबीयत खराब होने के चलते गुरुवार शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन रात 9 बजकर 51 मिनट पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है और अगले दिन के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. यहां हम आपको मनमोहन सिंह से जुड़ा एक खास किस्सा बता रहे हैं, जिसमें वो अपनी पहली खरीदी हुई कार को याद करते हैं.
मनमोहन सिंह के पास थी ये कार
मनमोहन सिंह की गाड़ी से जुड़ा एक किस्सा बहुत पॉपुलर है. साल 2004 में उनके बॉडीगार्ड रहे असिम अरुण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा. एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है. क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था. एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता. यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा. ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी.
Asim Arun ने सुनाया ये किस्सा
उन्होंने आगे कहा कि डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी. मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति).
मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा… pic.twitter.com/468MO2Flxe
— Asim Arun (@asim_arun) December 26, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है. लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते. जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है. करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है.
1996 में खरीदी थी ये कार
पूर्व प्रधानमंत्री गाड़ी में घूमने का शौक रखते थे. उन्होंने 1996 के उस दौर में अपनी पहली कार खरीदी थी. उस समय उनकी जेब में गाड़ी खरीदने के लिए कैश मौजूद नहीं था. तब उन्होंने अपनी पत्नी गुरशरण कौर से पैसे लिए थे और मारुति 800 को खरीदा था. मनमोहन सिंह के कार कलेक्शन में मारुति 800 का 1996 मॉडल शामिल है. उस दौरान पूर्व पीएम ने इस कार को करीब 21000 रुपए में खरीदा था और 20000 उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने दिए थे.
7 दिन का शोक घोषित
न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया और अगले दिन के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
09:55 AM IST