1991 में मनमोहन सिंह ने पेश किया था ऐतिहासिक बजट! इंडियन इकोनॉमी में उनके योगदान को वित्त मंत्री सीतारमण ने किया याद
Dr Manmohan Singh Death: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक दूरदर्शी नेता थे और उन्होंने आरबीआई के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री के रूप में देश के बड़े कार्यभार संभाले.
Dr Manmohan Singh Death: शीर्ष राजनीतिक नेताओं और उद्योगपतियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व, विनम्रता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक दूरदर्शी नेता थे और उन्होंने आरबीआई के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री के रूप में देश के बड़े कार्यभार संभाले.
वित्त मंत्री ने कही ये बात
वित्त मंत्री सीतारमण ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "1991 में पेश बजट मील का पत्थर था, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाया. वे सभी के द्वारा सम्मानित, मृदुभाषी और सौम्य थे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना."
Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh is no more.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) December 26, 2024
He had served as the Governor of RBI and as Finance Minister of India. Presented the milestone budget of 1991 which liberalised the Indian economy.
Respected by all, he was soft-spoken and gentle.
Condolences to his family… pic.twitter.com/akxQOYrMPl
पीयूष गोयल ने जताया गहरा दुख
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री के निधन पर गहरा दुख है.
गोयल ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "भारत के आर्थिक सुधारों में उनके योगदान ने राष्ट्र के लिए विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त किया. एक राजनीतिक दिग्गज, उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें पूरे राजनीतिक स्पेक्ट्रम में सम्मान और प्रशंसा दिलाई."
Deeply saddened by the demise of former Prime Minister and distinguished economist, Dr. Manmohan Singh ji.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 26, 2024
His contributions to India's economic reforms charted a new path of development for the nation. A political stalwart, his wisdom, humility, and dedication to public service… pic.twitter.com/p8REFXdO8o
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट किया "पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से दुखी हूं. उनके नेतृत्व, विनम्रता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा."
Saddened by the loss of former PM Dr. Manmohan Singh Ji. His leadership, humility, and dedication will always be remembered.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024
Om Shanti🙏
उद्योगपतियों ने भी दी श्रद्धांजलि
इस बीच, आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा कि डॉ. सिंह एक सच्चे राजनेता थे, जिनका शांत व्यवहार उनके परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाता था.
गोयनका ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "आर्थिक सुधारों के एक वास्तुकार, उन्होंने बुद्धि, शालीनता और ईमानदारी के साथ आधुनिक भारत को आकार दिया. एक नेता जो शब्दों की तुलना में कामों को जोर से बोलता था. रेस्ट इन पीस."
India mourns the loss of Dr. Manmohan Singh, a true statesman whose quiet demeanor belied his transformative impact. An architect of economic reforms, he shaped modern India with intellect, grace, and integrity. A leader who let actions speak louder than words. #RIP
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 26, 2024
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा, "अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह. आपने इस देश को प्यार किया और इसके लिए आपकी सेवा को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ओम शांति". विनम्रता और बुद्धि के व्यक्ति, डॉ. सिंह भारत और विश्व स्तर पर एक सम्मानित व्यक्ति थे. उनके नेतृत्व में भारत ने लगातार आर्थिक विकास देखा, गरीबी कम की और विश्व मंच पर देश की स्थिति मजबूत हुई.
Farewell Dr. Manmohan Singh.
— anand mahindra (@anandmahindra) December 26, 2024
You loved this nation.
And your service to it will long be remembered.
Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/k3dY5suMYE
11:56 AM IST