IPO Listing: DAM Capital, Mamata Machinery सहित 5 कंपनियां लेंगी एंट्री, कैसी होगी लिस्टिंग? जानें अनिल सिंघवी की राय
IPO Listing: आज 5 कंपनियों के IPOs लिस्ट होंगे. इनमें DAM Capital, Transrail Lighting, Mamata Machinery, Sanathan Textiles और Concord Enviro का नाम शामिल हैं, इन सभी कंपनियों को अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला, जो दिखाता है कि निवेशक अभी आईपीओ से पैसा कमाने को तरजीह दे रहे हैं.
IPO Listing: शेयर बाजार की सुस्ती के बीच IPO मार्केट में जबरदस्त हलचल है. शुक्रवार को 5 कंपनियों की एंट्री बाजार में होने वाली है. आज 5 कंपनियों के IPOs लिस्ट होंगे. इनमें DAM Capital, Transrail Lighting, Mamata Machinery, Sanathan Textiles और Concord Enviro का नाम शामिल हैं, इन सभी कंपनियों को अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला, जो दिखाता है कि निवेशक अभी आईपीओ से पैसा कमाने को तरजीह दे रहे हैं, ऐसे में जान लेते हैं कि आज इन आईपीओ की लिस्टिंग कैसी हो सकती है और आगे निवेशक क्या कर सकते हैं. इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
1. DAM Capital: लिस्टिंग पर राय
- `420-440 रेंज में लिस्ट होने की उम्मीद, इश्यू प्राइस `283
- शॉर्ट टर्म निवेशक `390 का स्टॉपलॉस रखें और ट्रेल करते चलें
- लॉन्ग टर्म निवेशक 2-3 साल के नजरिए से बने रहें
- निचले स्तरों पर खरीदें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Transrail Lighting: लिस्टिंग पर राय
- `600 के पास लिस्ट होने की उम्मीद, इश्यू प्राइस `432
- शॉर्ट टर्म निवेशक `570 का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करते चलें
3. Sanathan Textiles: लिस्टिंग पर राय
छोटे साइज, छोटे प्राइस, छोटे Mcap से अच्छी लिस्टिंग संभव
`400 के पास लिस्ट होने की उम्मीद, इश्यू प्राइस `321
शॉर्ट टर्म निवेशक `350 का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करें
4. Concord Enviro: लिस्टिंग पर राय
हल्के प्रीमियम पर लिस्टिंग संभव, इश्यू प्राइस `701
निवेशक `725 का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल कर सकते हैं
5. Mamata Machinery: लिस्टिंग पर राय
छोटे साइज, छोटे भाव, छोटे Mcap के चलते दमदार लिस्टिंग संभव
`243 इश्यू प्राइस से करीब 2x पर `460-500 रेंज में लिस्टिंग संभव
निवेशक `425 का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल कर सकते हैं
09:14 AM IST